मेरठ: 24 घंटे रोमांटिक बातें कर गोरखपुर के एक शिक्षक से युवती 62 हजार वसूले। व्हाट्सएप पर चैटिंग करने के लिए दस हज़ार का मोबाइल खरीद कर दिया। गोपाल प्लाजा में शादी करने वाले शिक्षक को लगाया चूना। पुलिस इस मामले की कर रही जांच।
पत्नी की मौत के बाद जीवन साथी ढूंढने में गोरखपुर के शिक्षक को 62,000 की चपत लग गई। लड़की ने ढाई माह में करीब 24 घंटे रोमांटिक बातें की और शिक्षक उसके खाते में रकम डालते चले गए। रकम देने से इनकार किया तो लड़की ने बातचीत बंद कर दी। उसके बाद शिक्षक ने जबरदस्ती बातचीत करने को कॉल की तो लड़की ने छेड़छाड़ में फंसाने की धमकी दी। उसके बाद शिक्षक ने एसपी सिटी को इस मामले की शिकायत की। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तुरंत मुकदमे के आदेश दिए।
यह भी पढ़े–बाँदा: भाई से मोबाइल गेम खेलने पर हुआ विवाद, बहन ने लगाई फांसी
मूल रूप से बहराइच में रहने वाले उमा शंकर त्रिपाठी हाल में गोरखपुर रहते हैं। उमाशंकर की पत्नी की हाल ही में मौत हो गई थी। उन्होंने शादी करने के लिए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोपाल प्लाजा में नीरज गर्ग से संपर्क किया। नीरज गर्ग पिछले कई सालों से युवाओं की शादी करने का धंधा करते हैं। उन्होंने 16 मार्च को उमा शंकर त्रिपाठी को मेरठ बुलाया। गोपाल प्लाजा में उन्होंने एक लड़की और उसके परिवार से बातचीत कराई। लड़की ने खुद को टीपीनगर के मलियाना की बताया था। उसके बाद उमाशंकर से लड़की शादी को तैयार हो गई।
दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया। उमा शंकर से रजिस्ट्रेशन के लिए ₹8,000 जमा करा लिए गए। उसके बाद उमा शंकर ने दिए गए मोबाइल नंबर पर बातचीत शुरू कर दी। यूपी में सबसे पहले व्हाट्सएप चैट करने के लिए मोबाइल फोन मांगा उन्होंने ₹10000 की रकम खाते जमा करा दी। उसके बाद तबीयत खराब होना बताकर मेडिकल से दवाई का बिल भेज दिया, जिसकी रकम 12,000 उमाशंकर ने डाल दी। उसके बाद मोबाइल पानी में गिर कर टूटने की बात की गई। तब उमाशंकर से 15 हजार की रकम डलवा ली। इसी तरह कुल 62000 की रकम लड़की ने उमाशंकर से डलवा ली।
शिक्षक की शिकायत पर नीरज गर्ग की हिस्ट्री देखी गई। उन पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। उनके बेटे और दामाद को बुलाकर पूछताछ की गई। उसके बाद नीरज गर्ग और लड़की के खिलाफ मुकदमे के आदेश कर दिए।