C272A27D 7FF3 470B A791 CE2DCD95BE62
C272A27D 7FF3 470B A791 CE2DCD95BE62

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हमारे राज्य के सभी शहर तेजी से आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हम निरंतर अपने शहरों को कल के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने यह भी संकल्प लिया है कि अगले पांच सालों में हम उत्तराखंड में पांच नए शहर बनाएंगे। इस पर तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में नगरों का चयन कर योजनाबद्ध तरीके से विकसीत किया जाएगा। इसके साथ ही नए शहरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया जाएगा। बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में नगरों का चयन कर योजनाबद्ध तरीके से विकसीत किया जाएगा। नए शहरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया जाएगा। सीएम धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि पांच नए शहरों को बसाने लिए बजट की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाओं पर उत्तराखंड सरकार विशेषतौर से फोकस कर कार्य कर रही है।

आने वाले कुछ सालों में उत्तराखंड राज्य देश में एक नजीर बन सके, इसके लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने के मार्ग पर अग्रसर हैं। सोमवार, 3 अक्टूबर को सीएम धामी ने उदयराज हिंदू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 543 करोड़ की लागत से बनने वाली नौ योजनाओं का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़े- Kedarnath Yatra 2022: विजयदशमी के दिन घोषित होगी केदारनाथ कपाट बंद होने की तिथि

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में शहरों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। और जल्द ही आने वाले समय में उत्तराखंड के शहर दूसरे राज्यों के लिए नजीर बनेंगे। इन्हें हाईटेक तरीके से विकसित किया जाएगा। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल श्रम योगी ही नहीं, भविष्य दृष्टा भी हैं। कैसे एक सशक्त भारत और श्रेष्ठ भारत बनेगा, इसका वह हमेशा पूरा ध्यान रख रहे हैं।

प्रधानमंत्री का उत्तराखंड की धरती से विशेष लगाव है। सीएम ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड हमारा संकल्प है, इसको सिद्ध करने के लिए सभी को एकजुट होकर अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जब हम सभी एकजुट होकर एक दिशा में आगे बढ़ेंगे तो कोई भी ऐसी ताकत नहीं होगी जो हमें भारत के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होने से रोक सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here