63666659 93F0 44AB 96E5 1E381B232676
63666659 93F0 44AB 96E5 1E381B232676

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 03 मई को उत्तराखंड राज्य में पधार रहे हैं। वह दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उनकी आगवानी करेंगे। योगी पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव भी जाएंगे, अपनी बहन शशि सिंह की मुराद पूरी करने। दरअसल उनकी बहन ने भावुक अपील करते हुए उनसे कहा था कि वह एक बार अपने घर आकर मां से मिल लें। उनकी मां उन्हें रात-दिन याद करती रहतीं हैं।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड: दो हिंदू बहनों ने अपनी 4 बीघा जमीन की ईदगाह के नाम, डेढ़ करोड़ से ज्यादा है कीमत

आपको बता दें की पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में जन्म के बाद उनका नाम अजय सिंह बिष्ट रखा गया था। 18 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले बिष्ट को गोरखपुर मठ में ही आदित्यनाथ नाम मिला था। योगी की बहन शशि सिंह ने बताया था कि घर छोड़ते वक्त योगी ने किसी को नहीं बताया था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार मई को भी यमकेश्वर में रहेंगे जबकि पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here