चीला बैराज मार्ग: उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां चीला बैराज मार्ग पर भीमगोड़ा तिराहा के समीप सवारियों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के पलटने से 24 यात्री घायल हो गए है। बस टनकपुर से ऋषिकेश को आ रही थी। बस में 34 लोग सवार थे। जिसमें से 24 लोग इस हादसे की चपेट में आकर मामूली रूप से घायल हो गए है। जिसके बाद सभी घायलों को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश की तरफ से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश के चलते तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 24 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। उसके बाद बारिश में कमी आने की भी संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है।
यह भी पढ़े- ऋषिकेश: स्कूटी सवार सहारनपुर के 3 दोस्त अनियंत्रित होकर खाई में गिरे
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध कटाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने प्रशासन व आपदा दस्तों, बाढ़ नियंत्रण टीमों को सतर्क रहने को कहा है। 24 को येलो अलर्ट के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं राज्य में पहले से ही जगह- जगह बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है। जिसके चलते कई सारी जगह सड़के भी बंद है।