Cirkus movie review: सुपर फ्लॉप साबित हुई रणवीर, रोहित की ये फिल्मबॉलीवुड के सरताज पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सर्कस लेकर आ गए है। रोहित बॉलीवुड के उन डायरेक्टर में से एक है जिनकी अभी तक कोई भी फिल्म फ्लॉप नही हुई है। इनकी हर फिल्म ने करोड़ों में कमाई की है। रोहित की आखिरी फिल्म सूर्यवंशी थी जो सुपर हिट रही। अब सर्कस से भी लोगों को बहुत उम्मीद है, क्योंकि इस फिल्म में बॉलीवुड के एनर्जेटिक कलाकार रणवीर सिंह भी है। रणबीर के अलावा इस फिल्म में और भी बड़े दिग्गज कलाकार है।
यह भी पढ़ें- Besharam Song: शाहरुख़ की फिल्म पठान के गाने पर हुआ बवाल, दीपिका की ड्रेस को लेकर हो रही है कंट्रोवर्सी
सर्कस फिल्म रिव्यु (Cirkus movie review)
फिल्म रिलीज हो चुकी है। लोगों को इस फिल्म से बड़ी उम्मीद थी लेकिन फिल्म वो जादू नही कर पाई जितना सोचा था। रोहित शेट्टी जो फिल्म हिट की गारंटी रखते है, इस बार कमाल नहीं कर पाए। फिल्म की कहानी, डायलोग बहुत बुरे है, जो जबरदस्ती हंसने पर मजबूर कर रहे है। फिल्म में रणवीर का किरदार बहुत ठंडा है जो उनके कैरियर के सबसे बुरी फिल्म साबित होगी। फिल्म में उनके स्क्रीन पर आने पर भी कोई कमाल नहीं हुआ।
फिल्म का म्यूजिक,स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छा है लेकिन कहानी, डायलोग ने लोगों को हंसाने की जगह रुला दिया। फिल्म की स्टार कास्ट बहुत बड़ी है, दिग्गज कलाकार है लेकिन सभी के कैमियो को फिल्म में कुछ करने का मौका नहीं मिला। फिल्म की हीरोइन जैकलीन और पूजा हेगड़े ने तो ओवरएक्टिंग की सारी लिमिट ही क्रॉस कर दी। कह सकते है यह फिल्म साल 2022 की आखरी सबसे बुरी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
सर्कस फिल्म स्टार कास्ट (Cirkus movie star cast)
फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन, जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा आदि नजर आएंगे। Cirkus Movie को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, इसके प्रोड्यूसर रोहित और भूषण कुमार है। फिल्म सर्कस क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को आ रही है।
सर्कस फिल्म कहानी (Cirkus film story)
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसमें रणवीर सिंह और वरुण शर्मा का डबल रोल है। मूवी में रणवीर एक सीधे सादे सर्कस के मालिक के रोल में है। Movie की स्टार कास्ट बहुत बड़ी है, जिसमें तरह तरह के एक्टर दिख रहे है। Film एक फैमिली एंटरटेनमेंट है, जिसे पूरे परिवार के साथ एंजॉय किया जा सकता है। वैसे इस फिल्म की कहानी न्यू नही है वो शेक्सपियर के नोवेल कॉमेडी ऑफ एरर पर आधारित है।
यहाँ पढ़ें: Drishyam 2 film review
सर्कस फिल्म सॉन्ग (Cirkus film songs)
फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। जिसमें से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का आइटम सांग करेंट लगा है। दीपिका रणवीर को लंबे समय बाद साथ देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिस तरह से आजकल बड़ी बड़ी बॉलीवुड फिल्में औंधे मुंह गिर रही है, ऐसे में सर्कस से लोगों को बड़ी उम्मीदें है। अब देखना होगा रोहित शेट्टी अपनी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड कायम रख पाते हैं या नहीं।