DB7FDA83 C318 4B4D 8D8D C15F22AD5BF9
DB7FDA83 C318 4B4D 8D8D C15F22AD5BF9

गैरसैण: पहाड़ों में बारिश कहर बरपा रही है। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के पास शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बादल फटा। इससे विधानसभा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हेलीपैड का 20 मीटर लंबा किनारा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही चोरडा गांव के जंगल में बांज, बुरांश, फनियाट के सैकड़ों पेड़ मलबे में दब गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उधर, पिथौरागढ़ के धारचूला में भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है।

यमनोत्री धाम की यात्रा स्थगित

खराब मौसम को देखते हुए यमुनोत्री धाम की यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते यमुनोत्री का पैदल रास्ता कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। कई स्थानों पर पत्थर भी गिर रहे थे।

यह भी पढ़े- Qb Lounge में शराब के नशे में कुछ युवकों ने मचाया बवाल

आज भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here