CE20A296 F0C9 4FE4 B6AB 09253717BAEF
CE20A296 F0C9 4FE4 B6AB 09253717BAEF

चीन में Coronavirus के कहर का असर अब पूरी दुनिया में होता दिख रहा है। चीन में जिस तरह से Corona ने तबाही मचाई है, उससे भारत सरकार भी अब अलर्ट मोड में आ गई है। दुनियाभर में Corona के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में Coronavirus (Covid19) से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे। Corona को लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज Corona को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। आपको बता दें कि जिस ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट ने चीन में कहर बरपाया है, भारत देश में भी उसके तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

इससे पहले Coronavirus संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में Covid- 19 स्थिति की समीक्षा की थी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे covid अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और टीकाकरण कराएं। उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था कुछ देशों में covid-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। Covid अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने इसको लेकर सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा भी शामिल हुए।

यह भी पढ़े- जीतू बगड्वाल: उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कथा

भारत देश में वायरस का संक्रमण घट रहा है और 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में covid-19 के औसत नए मामले घटकर 158 रह गए। हालांकि, वैश्विक स्तर पर पिछले छह हफ्तों से covid-19 के प्रतिदिन के औसत मामले में इजाफा देखा जा रहा है। 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विश्व में covid- 19 के 5.9 लाख नए औसत मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चीन में covid-19 संक्रमण बढ़ने की वजह इसके ओमीक्रोन प्रकार से विकसित बीएफ.7 प्रकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here