देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि युवक छात्रा को आत्महत्या का डर दिखाकर कमरे में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने युवक के दोस्त पर भी छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। डालनवाला पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
डालनवाला कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट ने इस मामले मे बतया कि पीड़ित छात्रा अपने भाई के साथ किराए के मकान पर रहती है। बताया कि पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी जाती रहती थी। वहां पर महेश नाम का एक लड़का उसके पीछा पड़ा हुआ था। उसने कहीं से मोबइल नंबर लिया और उस छात्रा को परेशान करने लग गया। बताया गया है कि उसने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता के मुताबिक, आठ जुलाई को आरोपी उसे लाइब्रेरी में मिला था। उसने जरूरी बात करने के लिए कमरे में चलने के लिए कहा। उसने मना किया तो आत्महत्या करने की धमकी दी। जिससे वह बुरी तरह डर गई।
यह भी पढ़े- रामनगर: बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर सेल्समैन को पीटा
आरोप है कि कमरे में उसने छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताते पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसका नंबर काफी लोगों को दे दिया है। अगले दिन रमन कांत पाल नाम के एक लड़के का भी फोन आया। उसने उसे पढ़ाने का झांसा देकर कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर बताया कि उसको यह नंबर महेश से मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो
बता दें कि वही दूसरी तरफ थाना पटेलनगर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां की तहरीर के बाद पटेलनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पटेलनगर पुलिस के मुताबिक, नाबालिग की मां ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मेरठ निवासी अंजनि चतुर्वेदी के साथ हो गई थी। एक दिन उसकी बेटी स्कूल जा रही थी। आरोपी युवक मेरठ से आया और नाबालिग को खूब धमकाया। कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो वह उसके मम्मी को सारी बातें बता देगा।