प्रदेश की राजधानी देहरादून(Dehradun Crime) में सेनेटरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी करने के मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पता चला कि आरोपित दिन में कबाड़ खरीदने के नाम पर शहर में घूमते थे और रेकी करने के बाद रात को चोरी करते थे। आरोपितों में तीन महिलाएं भी मौजूद हैं, जो कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं।
इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 26 जुलाई की रात को नत्थनपुर जोगीवाला स्थित एक सेनेटरी की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने अंदर से काफ़ी सारा सामान चोरी कर लिया। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने दुकान मालिक इंद्रप्रस्थ कालोनी नत्थनपुर जोगलीवाला निवासी विपिन नेगी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर उनकी जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नेहरू कालोनी थाना निरीक्षक प्रदीप चौहान ने आरोपितों की पहचान मोहम्मद शाकिर निवासी पटेलनगर, मुकेश उर्फ पप्पू साहनी निवासी कांवली रोड, अभिषेक निवासी धामावाला, सोनू निवासी कांवली रोड, ममता निवासी कांवली रोड मूल निवासी ग्राम मस्तावपुर जिला दरभंगा (बिहार), सुनीला देवी निवासी कांवली रोड मूल निवासी ग्राम पुलवरिया जिला दरभंगा (बिहार) और जानकी देवी निवासी कांवली रोड मूल निवासी ग्राम विसोर जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में की।
पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह हर रोज़ कबाड़ लेने के लिए पूरे शहर में घूमते हुए दुकानों की रेकी करते हैं। जिसके बाद वह सभी रात को चिहि्नत की गई दुकान के पास विक्रम लेकर जाते हैं और दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान चुराते है।
यह भी पढ़े- Pauri: मां के सामने ही उसके पुत्र को उठा ले गया गुलदार
प्रेमनगर: सेनेटरी की दुकान से सामान चोरी(Dehradun Crime)
ऐसी ही एक चोरी प्रेमनगर में भी देखने को मिली थी। जहां प्रेमनगर स्थित सेनेटरी की दुकान से चोर रातों- रात लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार हितेश भाटिया ने प्रेमनगर थाने में दी तहरीर देते हुए बताया कि उनकी प्रेमनगर में हर्ष इलेक्ट्रिकल नाम से एक दुकान है। उनकी दुकान के पीछे पुस्ते का निर्माण चल रहा है। गुरुवार की रात कुछ अज्ञात चोर दुकान में पीछे से घुसे और दुकान के सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर क्षतिग्रस्त करते हुए नल, तार व कैश लेकर फरार हो गए।