19B1210A 096F 415E 8B7E 4FC9E42A0C80
19B1210A 096F 415E 8B7E 4FC9E42A0C80

पुलिसकर्मियों से मारपीट करना एक MBA छात्र को महंगा पड़ गया। बदतमीजी की हदें पार कर चुके नशे में धुत छात्र को गलत जगह गाडी पार्क करने के लिए पुलिसकर्मियों ने टोका तो छात्र ने उनसे मारपीट की। पुलिस ने कोतवाली डालनवाला में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

देहरादून में हुई घटना में नशे में धुत MBA के छात्र ने विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के सामने अपनी गाडी पार्क कर दी। जिस कारण वहां पर जाम लग गया, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे गाडी हटाने के लिए कहा तो आरोपित ने पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ हाथापाई की। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपित MBA का छात्र है।

सोमवार दोपहर कांस्टेबल रविंदर सिंह न्यू कैंट रोड पर ड्यूटी कर रहे थे। साथ में कांस्टेबल नितिन और पीआरडी जवान चमन सिंह भी मौजूद थे। तकरीबन पौने दो बजे आसपास के विद्यालयों की छुट्टी का समय होने के कारण वह वाहनों को जाम की स्थिति बनाने से रोक रहे थे। इसी समय एक युवक ने दिलाराम चौक जाने वाले वाहनों के सामने अपनी इनोवा गाडी लाकर पार्क कर दी।

विपरीत दिशा में खड़े वाहन से वहां जाम की स्थिति बन गई। जिस पर कांस्टेबल रविंदर सिंह ने युवक से गाडी हटाने के लिए कहा। युवक ने कांस्टेबल से बदतमीजी करते हुए उन्हें गाली दी। जिसका विरोध किए जाने पर युवक गाडी से उतरा एवं कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी देते हुए पीटने लगा। हाथापाई होते हुए देखकर पास में ही मौजूद कांस्टेबल नरेश लेखवार कांस्टेबल रविंदर को बचाने के लिए आए। परन्तु आरोपित ने उनसे भी हाथापाई कर डाली। कांस्टेबल नितिन एवं पीआरडी जवान चमन सिंह मौके पर पहुंचे एवं चारों ने मिलकर आरोपी युवक पर काबू पाया। कोतवाली डालनवाला में घटना की सूचना दी गई।

यह भी पढ़े- उधम सिंह नगर: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार लड़की की मौत, भाई चोटिल

पुलिसकर्मियों के अनुसार आरोपित नशे में धुत था। कोतवाली डालनवाला से मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करके अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां उस पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित शुभम कुमार ग्रीन पार्क बल्लूपुर रोड का निवासी है। डालनवाला कोतवाली इंचार्ज एनके भट्ट ने सूचना दी कि कांस्टेबल रविंदर का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here