देवभूमि उत्तराखंड को बड़े-बड़े अपराधी इस वक्त अपना ठिकाना बना रहे हैं। अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले उत्तराखंड पर अब अपराधियों की नजर लग चुकी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अंतर्गत आने वाले प्रेमनगर क्षेत्र के मांडू वाला से पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर कुख्यात हरवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कुख्यात हरवीर सिंह पंजाब में एक हत्या का मुख्य आरोपी है। और कुछ दिनों पहले हरवीर सिंह देहरादून पहुंचा था। हरवीर सिंह ने उत्तराखंड में अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया। आपको बता दें कि हरवीर सिंह ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर अप्रैल की 5 तारीख को धरमिंदर सिंह भिंदा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, इस मामले में फिलहाल पटियाला पंजाब में हरवीर सिंह और उसके साथियों के खिलाफ धारा 302,34 आईपीसी 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े: कुमाऊँ गढ़वाल: तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और दर्दनाक मौत
हरवीर सिंह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है, जो अभी पिछले कुछ दिनों पहले तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर आया था। इससे पहले भी हरवीर सिंह पर पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकवादी को शरण देने के आरोप में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था, वही एक बार फिर हत्या के आरोप में हरवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।