A93F382F 05A7 4B43 822A 96A86ABB671C
A93F382F 05A7 4B43 822A 96A86ABB671C

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून(Dehradun) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने रिश्तेदार के यहां देहरादून(Dehradun) में आया हुआ था। कान में ईयर फोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुन रहे युवक को ट्रेन के आने का बिल्कुल भी पता ना चला। और रेलवे ट्रैक पर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी के अनुसार, बुधवार 17 अगस्त, 2022 को अजबपुर में रेलवे ट्रैक पर हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मजर (22) निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर हाल निवासी-भगत सिंह कॉलोनी रायपुर ट्रैक पर लहूलुहान पड़ा हुआ था।

पूछताछ में पता चला की मजर पुत्र जफर अली अपने परिचित के साथ अजबपुर क्षेत्र में आया हुआ था। उसने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था। और उसी दौरान वह रेलवे पटरी पर चल रहा था। इसी बीच वहाँ ट्रेन आ गई और मजर उसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मजर को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े- श्रीनगर गढ़वाल में देर रात फटा बादल, 100 नाली से अधिक खेतों में भरा भारी मलबा

पुलिस ने मृतक के परिजनों को देहरादून बुला लिया है। इसके साथ ही मृतक के शव को कोरेनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

ऋषिकेश: हाथी ने मजदूरों के डेरे पर बोला हमला

उत्तराखंड के ऋषिकेश में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी के निकट अपने साथियों के साथ टैंट में रह रहे एक व्यक्ति को गुरुवार देर रात्रि करीब 2:00 बजे हाथी ने मार दिया।

इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी शिवपुरी प्रदीप रावत ने बताया कि शिवपुरी से तिमली को जाने वाले मार्ग पर सिंकरी के समीप सड़क निर्माण में काम करने वाले मजदूरों का डेरा बना हुआ है। जहां देर रात हाथी ने डेरे पर हमला बोल दिया।

हाथी ने उनके पूरे डेरे को उजाड़ दिया। और इस दौरान यहां रह रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। वह सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here