Dhamaka telgu movie
Dhamaka telgu movie

तेलगु मूवी धमाका(Dhamaka Movie 2022) क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज की गई। फिल्म ने पहले ही दिन ओपनिंग पर फिल्म ने कमाल कर दिया और बंपर कमाई की। टॉलीवुड के मास महाराजा कहे जाने वाले रवि तेजा की ये फिल्म त्रिनाधा राव ने डायरेक्ट की है। यह एक एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस फिल्म है। रवि तेजा के करियर की ये मूवी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। 

Dhamaka movie details

नामधमाका
भाषातेलगु
डायरेक्टरTrinadha Rao Nakkina 
लेखकTrinadha Rao Nakkina 
सिनेमेटोग्राफीकार्तिक
निर्देशकअभिषेक अग्रवाल, टी जी विश्वा
रिलीज़ डेट23 दिसम्बर 2022
मुख्य किरदाररवि तेजा, श्रीलीला

यह भी पढ़े- Bollywood Hit Movies List 2022: इस साल सुपर हिट रही ये फ़िल्में

फिल्म धमाका स्टार कास्ट (Star Cast)

फिल्म में स्वामी और आनंद के किरदार में रवि तेजा है, प्राणवी के किरदार में श्रीलिला है। इसके अलावा जयराम, सचिन खेडेकर, तनिकेल्ला भरनी, राव रमेश, चिराग जानी, प्रवीण आदि भी फिल्म में दिखाई दिए है। 

Dhamaka Movie 2022 स्टोरी

फिल्म में रवि तेजा, स्वामी के किरदार में है। स्वामी और आनंद दो एक जैस दिखने वाले इंसान है। दोनो बहुत अलग बैकग्राउंड से आते है। स्वामी एक गरीब, बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है। जबकि आनंद चक्रवर्ती एक मिलेनियर है जिसके अंदर 1000 से भी ज्यादा लोग काम करते है। 

 फिल्म में कुछ ऐसी घटना हो जाती कि एक सुंदर, जवान लड़की प्रणवी (श्रीलीला) दोनों से प्यार कर बैठती है। स्वामी, आनंद के रास्ते बहुत अलग है लेकिन किसी कारण दोनों एक दूसरे के आमने सामने आ जाते है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस दिखाया गया है। 

धमाका मूवी रिव्यू (Dhamaka Movie review)

फिल्म में रवि तेजा एक लंबे समय के बाद वापसी कर रहे है, जिसे सभी दर्शक काफी पसंद कर रहे है। फिल्म काफी फ्रेश और एनर्जेटिक है। फिल्म में सभी स्टार्स ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म के गाने भी पसंद किए जा रहे है। फिल्म के दो गाने के कुछ महीने पहले ही रिलीज कर दिए थे, जिसे सबने बहुत पसंद किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here