5EA87DA9 0DAB 4FB9 B131 4312815A96E5
5EA87DA9 0DAB 4FB9 B131 4312815A96E5

दिनेशपुर में 40 साल के व्यक्ति द्वारा 6 साल की मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला थाने मे आया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र मे रहने वाले श्यामल पर एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला आया है। बच्ची के माता पिता के अनुसार श्यामल उनकी 6 साल की मासूम को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और वहाँ उस 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करी। बच्ची को डराया धमकाया भी की किसी को ये बात न बताए।

यह भी पढ़े- देहरादून में नाले में बही दो बहनें लापता

जब बच्ची से बरदाश नही हुआ तो उसने अपने माता पिता को सारी आपबीती सुना दी। जिससे बच्ची के माता पिता के होश उड़ गए। मामले की गंभीरता को देखे जाने पर गाँव मे पंचायत भी हुई। लेकिन कोई हल न निकले जाने पर बच्ची के माता पिता और ग्रामीणो ने मिलकर थाने मे तहरीर देकर श्यामल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने तत्काल परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने परिवार वालों को आश्वाशन दिया है कि मामले की पूरी जाँच करी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here