A58A27DD FEF3 4C34 BF7A E474B8E381CE
A58A27DD FEF3 4C34 BF7A E474B8E381CE

वर्तमान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के तबादले के पश्चात क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य के सबसे बड़े जिले उत्तरकाशी की जिम्मेदारी अब आईएएस अधिकारी तथा डीएम अभिषेक रूहेला को सौंपी गई है। 

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का उत्तराखंड प्रशासन ने तबादला कर उन्हें रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया। वही आईएएस अभिषेक रूहेला को उत्तरकाशी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि 1960 में उत्तरकाशी जिले के गठन के बाद से अब तक 52 IAS अधिकारियों ने जिलाधिकारी का पद संभाल चुके है। कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी ने सोमवार 25 अप्रैल को जिला अस्पताल का मुआयना किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने सर्वप्रथम उत्तरकाशी स्थित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भण्डार, ऑपरेशन थिएटर आईसीयू रूम जनरल वार्ड तथा ऑक्सीजन प्लान्ट आदि का निरीक्षण कर चिकित्सालय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखी जाए।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड की महिला ने स्टेटस पर लगाया प्राइवेट वीडियो, दोस्तों ने कर दिया वायरल

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने चिकित्सालय में दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिया। इसके साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से भी बातचीत की। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना तथा चिकित्सालय से मिलने वाली सेवाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली।

बता दे की डीएम अभिषेक रूहेला 2015 बैच उत्तराखण्ड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अभिषेक रूहेला मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले। और उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक की डिग्री हासिल करने के उपरांत भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2014 में सफलता हासिल की थी। वह चमोली और नैनीताल में ‌बतौर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून और सीडीओ टिहरी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here