Drishyam 2: अजय देवगन स्टारर मूवी दृश्यम 2 Drishyam 2 रिलीजिंग के कई दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। वहीं हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो और वरुण धवन की फिल्म भेड़िया की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। हालांकि रिलीजिंग के 18वें दिन भी दृश्यम 2 भेड़िया और एन एक्शन हीरो को मात देती दिख रही है।
बता दें कि, अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म दृश्यम 2 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। वहीं रिलीजिंग के 18वें दिन भी फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दृश्यम 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 189 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म जल्द की 200 करोड़ों का आंकड़ा छूने वाली है। वहीं 189 का कलेक्शन करने के बाद दृश्यम 2 ने कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया को भी मात दे दिया है।
यह भी पढ़ें- Malaika Arora Show: मलाइका के शो को मिला दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर उड़ा मलाइका का मजाक
गौरतलब है कि, इससे पहले 2015 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। वहीं दृश्यम 2 में अजय देवगन के अलावा तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान ने अनेक और डॉक्टर जैसी फिल्में फ्लॉप होने के बाद एन एक्शन हीरो से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। मगर रिलीजिंग के चौथे दिन भी आयुष्मान की फिल्म ने महज 80 लाख की कमाई की है। वहीं फिल्म की कुल कमाई 6 करोड़ हो चुकी है।
इसके अलावा वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया की बात करें, तो बड़े पर्दे पर रिलीज होने के साथ ही भेड़िया की रफ्तार काफी धीमी नजर आई है। रिलीजिंग के 11वें दिन भेड़िया ने सिनेमाघरों में लगभग डेंढ़ करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 53 करोड़ तक पहुंच गया है।