D7A04BA6 A9AA 4658 8C5E E72D25FD8AFA
D7A04BA6 A9AA 4658 8C5E E72D25FD8AFA

केदारनाथ यात्रा 2022: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। भारी बारिश और भूस्खलन का भी केदारनाथ की यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी प्रत्येक दिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में पहुंच रहे हैं। 75 दिन की यात्रा में अब तक नौ लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। आजकल कांवड़ यात्रियों के चलते भी बाबा केदार का दरबार गुलजार है।

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या इस साल लगातार रिकार्ड तोड़ती जा रही है। किसी ने यह उम्मीद तक नहीं की थी कि मात्र 75 दिन में ही नौ लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। शुरूआती चरण में इस साल प्रत्येक दिन 18 से 20 हजार के बीच तीर्थयात्री केदारनाथ धाम आ रहे थे। वहीं आजकल मानसून सीजन में भी तीन से चार हजार के करीब तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े- बाबा केदारनाथ: महादेव के भक्तों से गूंज उठी है केदार नगरी

केदारनाथ धाम की कठिन पैदल यात्रा करते समय यात्रियों को बारिश और भूस्खलन जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके यात्रियों का हौसला बुलंद है और यात्री बिना किसी रूकावट के बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पहली बार देखा ऐसा जा रहा है कि बरसात के सीजन में एक दिन में तीन से चार हजार के बीच तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं। वहीं पिछले वर्षों की तुलना करें तो धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या पांच सौ से एक हजार के बीच रहती थी।

इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग पर जगह- जगह एनडीआरएफ की टीम के अलावा एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमे तैनात की गई है। पुलिस यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here