CE769D80 5931 4F35 9ED1 9417D7D88C32
CE769D80 5931 4F35 9ED1 9417D7D88C32

2013 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल ‘Ek Villain 2’ इस साल 29 जुलाई को आ रहा है। परसों रिलीज हुए इस फिल्म के एक गाने ‘गलियां रिटर्न्स’ ने 1 दिन में ही धूम मचा के रख दी है। यह गाना ब्लॉकबस्टर एवरग्रीन गीत ‘तेरी गलियां’ का रीमेक है। जिसे पुराने गाने की तरह अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है। अंकित ने इस गाने को सिर्फ गाया ही नहीं बल्कि कम्पोज भी किया है। वहीं बात की जाए शब्दों की तो इस गाने को कलम के बाहुबली कहे जाने वाले मनोज मुन्तशिर ने लिखा है।

“तू ऐसी बाज़ी है ओ यारा जीता भी जिसको मैं हारा भी,
तू मेरी गलती है तो सुनले ये गलती होगी दोबारा भी”

खूबसूरत आवाज व शब्दों से सजे इस गीत को यूट्यूब पर 1 दिन में 2 क्रोर से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और अभी भी संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बात की जाए विजुअल्स की तो दिशा पटानी गाने में काफी हॉट नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी हॉटनेस से इस गाने का तापमान बढ़ा दिया है। गाने को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह गाना फिल्म के क्लाइमेक्स में इस्तेमाल किया जाएगा। बहरहाल गाने को चौतरफा सराहना मिल रही है व गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। जो कि फिल्म के लिए अच्छे संकेत हैं।

यह भी पढ़े- “मैं दीपिका पादुकोण का पति…”रणवीर ने कहा तो शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस

एक नजर मनोज मुन्तशिर पर:
मनोज मुंतशिर ने इस नए नवेले गाने को लिखा है। इस गाने में दर्शकों द्वारा जिसे सबसे ज्यादा सराहना मिली है वो मनोज मुन्तशिर के शब्द हैं। मनोज ने इससे पहले तेरी मिट्टी, मैं फिर भी तुमको चाहूंगा, तेरे संग यारा, तेरी गलियां, खुदा भी, ओ देश मेरे जैसे सुपरहिट गीतों को अपने लफ्जों से सजाया है। मनोज इंडस्ट्री में प्रथम पंक्ति के गीतकार हैं व उन्हें कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। मौजूदा वक़्त में वे हिट गानों की मशीन हो गए हैं। इसके अलावा मनोज ने एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम मेरी फितरत है मस्ताना है’ मनोज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं व उनकी एक वीडियो ‘आप किसके वंशज हैं’ बेहद चर्चा में रही उसके लिए वे काफी ट्रोल भी हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here