836872D8 B1FC 419D 961B E58D9929825D
836872D8 B1FC 419D 961B E58D9929825D

हरिद्वार: हरियाणा की रहने वाली एक 70 साल की बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस बुज़ुर्ग महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। करीब 70 साल की दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और दादी का वीडियो लोगों की वाहवाही बटौर रहा है। उनका कारनामा सुनकर आप भी दंग रह जाएँगे। दादी ने हरिद्वार में गंगा पुल से छलांग लगा दी और बड़े आराम से गंगा में तैरते हुए किनारे की ओर आ गई। दादी के इस वीडियो की जमकर धूम मची हुई है।

बता दें कि वायरल हुई वीडियो में लगभाग 70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने उत्तराखंड के हरिद्वार की हर की पौड़ी पर बने ऊँचे पुल से छलांग लगा दी। जिस किसी ने भी देखा उसकी सांसे कुछ समय के लिए थम गई। लेकिन बुज़ुर्ग महिला आराम से गंगा में तैरती हुई किनारे की तरफ आ जाती हैं। देखने वाले लोग तालियां बजाने लगते हैं। जिस उम्र में लोग अक्सर मुश्किल से चल फिर पाते है। उस उम्र में बिना किसी सहारे के ये दादी गंगा में ऐसे मज़े से कूदती हैं जैसे की रोज़ इसी तरह नदी में छलांग लगाती रहती हो। इस उम्र में इस तरह का स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नही सकता है, लेकिन इस बुजुर्ग महिला ने कर दिखाया।

यह भी पढ़े- बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा स्विम ड्रेस पहने हॉट लुक में आई नज़र

गंगा के तेज़ बहाव वाले ठन्डे पानी में सामान्य तौर पर युवा भी सोचेंगे, लेकिन इस बुज़ुर्ग महिला ने छलांग लगा कर अपना स्वैग सभी को दिखा ही दिया। यह अपने आप में एक हैरत में डालने वाला मामला है। फिलहाल वायरल हुई वीडियो के ज़रिये दादी ने लोगों को अपने स्वैग का दीवाना बना दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here