61191234 6B31 416D AF17 F7BD23032269
61191234 6B31 416D AF17 F7BD23032269

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज़ में जंगली जानवरों से जुड़े हुए वीडियो लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किए जाते हैं। खासतौर पर अगर यह जंगल में शूट किए गए रैंडम वीडियो हों तो। कई बार चिड़ियाघर में शूट किए जाने वाले वीडियो में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी कल्पना वहां मौजूद लोगों को भी नहीं होती। कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जब वह हाथी का वीडियो बनाने लगी तो हाथी ने उसे पलटकर थप्पड़ जड़ दिया।

आमतौर पर हाथी शांत जानवर माना जाता है और वह इंसानों के साथ अच्छे से ही पेश आता है। अगर कोई उसे परेशान न करे तो हाथी जल्दी रिएक्ट भी नहीं करता। वो बात अलग है कि अगर आपकी किस्मत खराब है तो हाथी अपनी फोटो खींचने पर भी आपको तमाचा जड़ सकता है। और कुछ ऐसा ही हुआ उस लड़की के साथ, जिसके हाथी से थप्पड़ खाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े- बेंगलुरु: बीच सड़क पर भिड़ीं स्कूल की लड़कियां, देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो किसी चिड़ियाघर का लग रहा है। जहां बहुत से लोग हाथी के सामने खड़े होकर उससे मिल रहे हैं। इनमें से एक महिला हाथी की सूंड़ को छूती है लेकिन हाथी उसे कुछ नहीं कहता। इसी बीच वहां मौजूद एक अन्य लड़की अपना फोन निकालकर हाथी का वीडियो बनाने की कोशिश करने लगती है। पता नहीं क्यों अचानक हाथी को इस बात पर गुस्सा आ जाता है और वह अपनी सूंड़ से ज़ोर का तमाचा लड़की को मारता है और उसका फोन नीचे गिर जाता है। जब तक लोग लड़की को संभालते, हाथी उसका फोन भी ज़मीन से उठाने की कोशिश करने लगता है, लेकिन ऐन वक्त पर लोग फोन ले लेते हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर Fail Army नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे और भी कई सारे लोग ने रिट्वीट किया है। अब तक इस मज़ेदार वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वैसे आपको बताते हैं कि लड़की की किस्मत अच्छी थी कि सामने हाथी था, हाल ही में जमाइका के एक चिड़ियाघर में शख्स ने शेर के साथ कुछ ऐसा ही खेल खेलना चाहा तो शेर ने उस शख्स की उंगली ही चबा डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here