ईशा गुप्ता: बिना ब्रा वाले फोटो की हीरोइन ने इंस्टाग्राम पर फिर ढाया कहर

0
628
266559D5 3CFA 4AAA 8156 E43E1F129F63
266559D5 3CFA 4AAA 8156 E43E1F129F63

बारिश के मौसम में अपनी फोटोज के ज़रिए ईशा गुप्ता ने मौसम का मिजाज़ बदल दिया है। वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। व अपने हुस्न के ताप से मौसम का टेम्प्रेचर भी बदलती रहती हैं।

प्रकाश झा निर्देशित आश्रम 3 में बाबा निराला को अपने रूप के जाल में फंसाने वाली ईशा गुप्ता की नई फोटोज़ देखने से पहले आप सभी को हमारी सलाह है कि तस्वीरों की तरफ रुख करने से पहले अपना दिल कस के बांध लें वरना फिसलने के पूरे चांस हैं। ईशा ने यह फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वे व्हाइट कलर की बॉडीकॉन गाउन पहने दिख रही हैं। सफेद कलर के इस सुंदर गाउन में ईशा काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं। गाउन पहने ईशा के पोज़ देखकर किसी ने सुपर गॉर्जियस कहा तो किसी ने फायर कहा।

फैंस ईशा के बिकनी लुक का भी बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं। उनके बिकनी लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं। इससे पहले ईशा ने एक बार ब्रा लेस फ़ोटो भी डाला था जिसने खूब अटेंशन बटोरी। हाल ही में उनको एक समुद्री बीच पर औरेंज कलर की बिकनी में भी देखा गया था। इंस्टाग्राम पर ईशा के साढ़े आठ मिलियन फॉलोवर हैं।

ईशा का फिल्मी कैरियर:

नज़र डालते हैं ईशा के फिल्मी कैरियर पर तो ईशा ने Raaz 3 , Jannat 2, Commando 2, Baadshaho, Rustom, devil’s Daughter, Total Dhamaal, Hera pheri 2, Humshakals जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं बात की जाए वेब सीरीज की तो एम एक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम में उन्होंने सोनिया का किरदार निभाया था। इसके अलावा ईशा ने 2019 में आई सीरीज RejectX में भी काम किया था।

यह भी पढ़े- बालिका वधु की आनन्दी रखने वाली हैं बॉलीवुड में कदम

2007 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं ईशा की आगामी फ़िल्म सुपरहिट सीरीज हेरा फेरी का तीसरा पार्ट होगी। ईशा आगे अक्षय कुमार स्टारर Herapheri 3 में नज़र आएंगी। इसके अलावा मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन स्टारर आंखें 2 में भी दिखेंगी। इन फिल्मों से ईशा अपनी अदाकरी का जादू बिखेरती हुई नज़र आएँगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here