Exit Poll: सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनावों का दूसरा चरण पूरा हो चुका है। ऐसे में सभी 8 दिसंबर को आने वाले चुनावों के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं 8 दिसंबर को गुजरात चुनावों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के भी नतीजे सामने आएंगे। हालांकि गुजरता में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के देर रात एक्जिट पोल Exit Poll जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार गुजरात में सातवीं बार बीजेपी बहुमत में आते दिख रही है। तो हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर देते नजर आ रही है।
सोमवार को जारी एक्जिट पोल्स की मानें तो गुजरात में बीजेपी को 117 से 148 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस 30-51 और आम आदमी पार्टी 30-51 सीटें जीत सकती है। एक्जिट पोल के आंकड़ों से जाहिर है कि बीजेपी सांतवी बार पूरे बहुमत के साथ गुजरात की गद्दी पर काबिज होने जा रही है। हालांकि सीटों की स्पष्ट तस्वीर 8 दिसंबर की सुबह वोटों की गिनती के साथ दिखनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Congress: 7 दिसंबर से शुरू होगा ससंद का शीतकालीन सत्र, इन प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठाएगी कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डालें तो एक्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। एक्जिट पोल के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24-40 सीटें मिल सकती हैं। तो वहीं कांग्रेस के भी 26-40 पर जीत हासिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का पलड़ा काफी हल्का नजर आ रहा है। हिमाचल में आप को 0-3 सीटें मिलने की संभावना है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसके नतीजे भी 8 दिसबंर को सामने आएंगे।
ऐसे में 8 दिसंबर को सभी की नजर इन चुनावों के नतीजों पर टिकी रहेगी। खासकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात के नतीजों का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार है। वहीं गुजरात और हिमाचल के चुनावों में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय आकार दे दिया है। अब गुजरात का गदर और हिमाचल का ताज किसके नाम होगा, यह 8 दिसंबर को साफ हो जाएगा।