Yuvraj Singh Biopic: युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक? गर्लफ्रेंड भूमिका में ‘दंगल’ गर्ल आएंगी नजर!

Yuvraj Singh Biopic Actress : क्रिकेट जगत के महान शख्सियत युवराज सिंह के बायोपिक बनने की चर्चा काफी समय से सुर्खियों में रही है. युवराज सिंह के और क्रिकेट के फैंस काफी समय से यह चाहते है कि युवराज सिंह की बायोपिक बनाई जाए. जो लोग लंबे समय से युवराज सिंह के बायोपिक पर फिल्म बनने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक खुशखबरी आई है. आपको बता दे कि युवराज सिंह की बायोपिक बनने जा रही है.

Yuvraj Singh की बायोपिक के लिए कास्टिंग हुई शुरू

डायरेक्टर रवि भागचंदका  युवराज सिंह की बायोपिक बनाएंगे. वही टी-सीरीज के डायरेक्टर मलिक भूषण कुमार इस प्रोड्यूस करेंगे. रवि भागचंदका ने इसके ऊपर काम भी करना शुरू कर दिया है. रवि भागचंदका ने युवराज सिंह की बायोपिक के लिए कास्टिंग भी शुरू कर दी है. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि वह युवराज सिंह की बायोपिक के लिए किस किस को कास्ट करेंगे.

युवराज सिंह की प्रेमिका बनेगी यह एक्ट्रेस

लेकिन उड़ती उड़ती खबर यह आ रही है कि इस फिल्म के लिए रवि भागचंदका बतौर मेन लीड एक्टर विकी कौशल या रणवीर सिंह को कास्ट कर सकते हैं. जो युवराज सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. वही फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर खबर यह आ रही है कि अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) इस फिल्म में युवराज सिंह की प्रेमिका का किरदार निभाती हुई नजर आएगी. हालांकि अभी साफ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि इस फिल्म में कौन नजर आएगा.

सचिन और धोनी के बाद अब युवराज की बायोपिक का इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक बन चुकी है, जो काफी हिट साबित हुई थी. अब युवराज सिंह तीसरे ऐसे क्रिकेटर होंगे जिनकी बायोपिक बनने जा रही है. उनके फैंस और क्रिकेट के फैंस काफी लंबे समय से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं.

फातिमा सना शेख भी आएगी नजर

फातिमा सना शेख की बात करें तो वह बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है. उन्होंने कई सारी हिट फिल्में की है. फातिमा सना शेख बॉलीवुड के दिग्गज और बड़े स्टार्स के साथ भी नजर आ चुकी है. दंगल, लूडो, सैम बहादुर उनकी कुछ हिट फिल्में हैं. आपको बता दे कि अभी फातिमा सना शेख आपको प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर बनने वाली फिल्म में भी नजर आएंगी.

युवराज के जीवन से संबंधित हर पहलू दिखेंगे

युवराज सिंह के ऊपर बनने वाले बायोपिक की बात करें तो इस बायोपिक में युवराज सिंह के जीवन में आई उतार-चढ़ाव से लेकर उनकी कामयाबी, उनकी निजी जिंदगी हर एक चीज को बारीकी से दिखाया जाएगा. फिल्म में युवराज सिंह के क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान को भी दिखाया जाएगा. 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को जीतने के लिए युवराज सिंह के द्वारा लगाए गए अविस्मरणीय छह छक्के, 2011 के वर्ल्ड कप में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया मैन ऑफ द टूर्नामेंट हर चीज को फिल्म में बारीक से दिखाया जाएगा. फिल्म में उनके निजी जिंदगी में आई परेशानियों को भी दिखाया जाएगा की कैसे उन्होंने कैंसर से एक महत्वपूर्ण जंग लड़ी थी.

Leave a Comment