591F85B0 05F8 431E 9611 B7B1B54A99A7
591F85B0 05F8 431E 9611 B7B1B54A99A7

आगामी 10 जुलाई से शुरू होने वाली केदारघाटी के फेगू स्थित माँ दुर्गा की देवरा यात्रा को लेकर मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है। डेढ़ माह के भ्रमण के दौरान माँ दुर्गा छेत्र के मठ- मंदिरों एवं विभिन्न गाँवों का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछेगी। वहीं केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने देवरा यात्रा को देखते हुए अपनी कुलदेवी माँ दुर्गा के चरणों में चाँदी से बना ढोल भेंट किया है। जिसके माध्यम से माँ की देवरा यात्रा कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।

दुर्गा मंदिर समिति फेगू के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दत्त तिवारी एवं मठाधीश दौलत सिंह दुमागा ने बताया की विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ दुर्गा देवी का देवता भ्रमण कार्यक्रम निश्चित हो गया है। देवरा कार्यक्रम आगामी 10 जुलाई से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा। पहले दिन फेगू स्थित मंदिर में माँ दुर्गा देवी की विशेष पूजा अर्चना के साथ भोग लगाया जाएगा। 11 जुलाई से माँ दुर्गा की डोली देवरा यात्रा के लिए प्रस्थान कर फेगू एवं बरमड़ी गाँव का भ्रमण करेगी।

यह भी पढ़े- फर्जी डिग्री पर रुद्रप्रयाग का शिक्षक निलंबित

लगभग डेढ़ माह के देवरा भ्रमण के दौरान डोली विभिन्न मठ मंदिरों एवं गांवों का भ्रमण करेगी। इस दौरान भक्तों की कुशलछेम पूछने के साथ ही उन्हें अपना आशीष भी देगी। 25 अगस्त को माँ दुर्गा की डोली अपने मूल स्थान फेगू पहुँचेगी। बताया जा रहा है की देवरा यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। गाँव के कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here