यूपी में फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर मोहल्ला रसूलपुर में मंगलवार रात पति ने पत्नी पर शक होने के कारण उसके पेट में चाकू मार दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। तभी वहां पर चीख-पुकार मच गई, और चीख-पुकार की आवाज सुनकर पति वहां से भागने लगा। लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई तो मोहल्ले वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई और आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े- Kasganj: बोलेरो और टेंपो की आपस में जोरदार भिडंत, सात की मौत और आठ की हालत गंभीर
बताते चलें मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर का है। जहां के निवासी यासमीन किराए के मकान पर रहती थी। पति शहजाद अलीगढ़ में रहकर पुताई का काम किया करता है। जब वह ईद के दिन घर पर आया था, तभी शहजाद और उसकी पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हो गया। इसी बीच शहजाद ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जब यह खबर पड़ोसियों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और भाग रहे पति को दबोच लिया। तभी वहां पर पुलिस आ गई और पड़ोसियों ने उसके पति को पुलिस के हवाले कर दिया।