Pakistani Baloon

उत्तराखंड में चिन्यालीसौड़ ब्लाक के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में Pakistani झंडों के साथ कुछ गुब्बारे मिले हैं। स्थानीय खुफिया एजेंसी का कहना है की यह गुब्बारे पाकिस्तान से ही उड़कर आए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

शुक्रवार, 30 दिसंबर को चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले। जिन पर पाकिस्तान के कुछ झंडे लगे हुए थे। Pakistani झंडों को देख लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े- Garhwali Film: “मेरु गौं” फिल्म को देख गढ़वालियों की आंखें हुई नम

प्रथम दृष्टया से तो गुब्बारे पाकिस्तान से ही आने की बात सामने आई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ही इसके बारे में ज्यादा कुछ बता सकती हैं। इधर, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि स्थानीय खुफिया एजेंसी से इसकी सूचना मिली है। इस मामले की जांच करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here