7CD4DCF8 ECF9 47B7 9CA7 7541AAD4A32D
7CD4DCF8 ECF9 47B7 9CA7 7541AAD4A32D

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बेहद दुखद खबर सामने आई हैं। जहां मंगलवार 14 जून को 4 तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ने से मौत हो चुकी है। वहीं अब तक केदारनाथ में 82 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।

केदारनाथ यात्रा पर आए 4 और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। धाम की यात्रा पर आए अब तक बहुत से यात्रियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को केदारनाथ यात्रा में आए लालमन यादव (62) निवासी गोरिया रायपुरा चित्रकूट यूपी कि सोनप्रयाग में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मृत अवस्था में सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जबकि प्रशांत बंसी जालूकर (62) निवासी महाराष्ट्र की भीमबली में तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद इन्हें भी मृत अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। राजस्थान के सवाई मधोपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा (70) फाटा में अचानक से स्वास्थ्य खराब होने से तुरंत ही मौत हो गई।

उधर केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रही तूलाची देवी(67) निवासी चूरु राजस्थान घोड़ा पड़ाव निकट वह बेहोश हो गई। उसके बाद इन्हें भी मृत अवस्था में बेस कैंप केदारनाथ में पहुंचाया गया। कपाट खुलने पर ही यात्रा पर आए 82 यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है। चिंता का विषय यह है कि बद्रीनाथ यमुनोत्री व अन्य धामों में स्वास्थ्य की वजह से बहुत से लोगों की मौत हो रही है।

यह भी पढ़े- ऋषिकेश: हुड़दंगियों से कराई घाट की सफाई, फिर किया चालान

चार धाम यात्रा 2022 के शुरू होने से ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के लिए तीर्थयात्री पहुंचते जा रहे हैं। चिंता का विषय यह है कि पिछले 1 महीने में अभी तक कुल 199 यात्रीयो की मौत हो चुकी है। केदारनाथ में 82, बद्रीनाथ में 37, यमुनोत्री में 66 और गंगोत्री में 14 श्रद्धालुओं की अब तक जान जा चुकी है।

तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण यात्रियों की लगातार मौत होती जा रही है। स्वास्थ्य एक्सपर्ट में यात्रा पर जा रहे सभी श्रद्धालुओं को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही यात्रा पर जाने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here