6111A0D7 E43F 4D3D AB25 6BBE968BE1B4
6111A0D7 E43F 4D3D AB25 6BBE968BE1B4

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है की अब सभी भक्त गर्भगृह में प्रवेश कर केदार बाबा के दर्शन कर सकेंगे। तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को अब समाप्त कर दिया गया है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया की इस साल मई और जून में गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

यह प्रतिबंध रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के चलते लगाया गया था। इस प्रतिबंध के कारण श्रद्धालु सभा मंडप से ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे। अब श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के बाद श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना कर सकेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए मंदिर में दर्शनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़े- हेमकुंड साहिब के समीप हेलीपैड का विरोध

श्री केदारनाथ मंदिर में सुबह चार बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे थे। और अब सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं। वहीं तीन बजे से पौने पांच बजे तक भोग, पूजा व सफाई के लिए कपाट बंद रहेंगे। इसके साथ ही शाम को श्रृंगार पूजा के बाद रात नौ बजे दोबारा कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसी तरह श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा सुबह पांच बजे से संपन्न हो रही है।

अब सभी तीर्थयात्री धर्मदर्शन कर रहे हैं। रोजाना शाम को विभिन्न पूजाओं के बाद रात नौ बजे कपाट बंद हो रहे हैं। अभी तक 901081 श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम और 831600 श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। दोनों धामों में 1732681 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here