आज से ठीक 22 साल पहले बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म Gadar: Ek Prem Katha रिलीज हुई थी। जिसने थिएट्रेस में धमाल मचा के रख दिया था। साल 2001 में आई इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया गया था। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल भी नजर आई थी। जिन्होंने बखूबी सनी देओल का साथ फिल्म में निभाया था। इसके साथ ही फिल्म में अमरीश पुरी, उत्तकर्ष शर्मा, विवेक शौक, आदि जैसे कई और बड़े- बड़े कलाकार नज़र आए थे।
बड़ी और काफ़ी अच्छी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने उस वक्त रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। जबकि उसी दिन एक और चर्चित फिल्म ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। परन्तु इसके बावजूद फिल्म ने पूरे 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसा बताते है की उस वक्त पंजाब के लोग थियेटरों में ट्रेक्टर पर भर- भरके सवार होकर इस फिल्म को देखने के लिए आते थे। जहां कई बार टिकट ना मिलने पर हंगामा भी हो गया था। कुछ ऐसी ही लोकप्रियता हासिल की थी सनी देओल द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने। वहीं इस फिल्म को अब एक बार फिर से 15 जून 2023 को सिनेमाघरों पर रिलीज किया जा रहा है। आपको बता दें कि पहले भी इस फिल्म को 15 जून की तारीख को ही रिलीज किया गया था।
फिल्म Gadar: Ek Prem Katha को पुन: रिलीज करने का कारण
दरअसल, पिछले 10-15 सालों से इस मशहूर Gadar: Ek Prem Katha फिल्म के सीक्वल पर काम किया जा रहा है। वहीं दर्शकों को भी इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। और अब फाइनली गदर-2 का काम लगभग पूरा हो चुका है। और 11 अगस्त 2023 वो बेहतरीन दिन होने वाला है जब गदर फिल्म का सीक्वल “Gadar 2: The Katha Continues” रिलीज होने जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये के बचट में बनाया गया है।
ऐसे में फिल्म मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है की गदर- 2 को रिलीज करने se पहले एकबार फिर Gadar: Ek Prem Katha यानी पहले पार्ट को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी की 22 साल बाद भी क्या लोग इसे वैसा ही प्यार देंगे जैसा 22 साल पहले 2001 में लोगों ने फिल्म को प्यार दिया था।
यह भी पढ़े- 90 के दशक की लोकप्रिय बाल कलाकार Jhanak Shukla की हुई सगाई
वहीं इस फिल्म के निर्देशक ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था की- “गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं… तारा सिंह सिर्फ एक किरदार नहीं, यह अरबों लोगों की भावना है।”
Gadar: The Katha Continues
आपको बता दें की फिल्म Gadar-2 की शूटिंग का सभी काम अब पूरा हो चुका है। पिछली बार की तरह इस बार भी इसे अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है। अगर बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तों स्टार- कास्ट भी लगभग वैसे ही रहने वाली है। बस कुछ ही बदलाव किए गए है। खास बात तो यह है की एक बार फिर से उत्तकर्ष शर्मा भी नजर आने वाले है को की अब काफ़ी बड़े हो गए है। अगर आप में से किसी को नहीं पता हो तो बता दें कि यह वहीं उत्तकर्ष शर्मा है जो फिल्म गदर में छोटे बच्चे यानी तारा सिंह के बेटे के किरदार में नजर आए थे।