566F1BE1 BF6A 43C8 A8DD 317C1A19B5DA
566F1BE1 BF6A 43C8 A8DD 317C1A19B5DA

उत्तराखंड के रुड़की शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशपुर में कुछ लोगों ने करोड़ों के जमीनी विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हरिद्वार हाईवे पर करीब 40 बीघा जमीन है, जिसकी करोड़ों रुपये की किमत है।

जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इसको लेकर जमीन के मालिक ने पूर्व में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक पूर्व मंत्री के बेटे और कुछ अन्य लोगों के नाम सामने निकल कर आए हैं।

गणेशपुर में बुधवार, 27 जुलाई की सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तीन मंजिला छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार व कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही मृतक की शिनाख्त कराई। शिनाख्त में मृतक की पहचान इमरान पुत्र मुनफैत निवासी गांव संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई। पुलिस ने पूरी घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

यह भी पढ़े- Nainital: कम नंबर आने पर किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण रुड़की गंगनहर कोतवाली पहुंचे। इस मामले में मृतक के भाई एनुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 जुलाई की शाम को साढ़े तीन बजे इमरान एक परिचित के साथ रुड़की के रामपुर चुंगी पर खड़ा था। तभी वहां पर शेरपुर गांव निवासी एक भाजपा के नेता व तीन लोग आए और इमरान को अपने साथ ले गए। तभी से इमरान का कुछ भी पता नहीं चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और तीनों लोगों ने छत से फेंककर भाई की हत्या की है। भाई के शरीर पर चोट के भी काफी निशान हैं।

वहीं कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले में कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। अब तक जांच में सामने आया है कि मृतक प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा हुआ था। प्रॉपर्टी विवाद संबंधी जानकारी भी सामने आ रही है। इस मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। इसके साथ ही तहरीर के आधार पर अशोक वर्मा उर्फ मंत्री, उमाकांत, शिवकुमार सैनी और बिजेंद्र उर्फ बिट्टू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। अशोक वर्मा उर्फ मंत्री भाजपा नेता और उत्तराखंड के मत्स्य पालन विभाग के अध्यक्ष हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here