CB2EBBE9 E09B 4B2E B77E C70271F654F3
CB2EBBE9 E09B 4B2E B77E C70271F654F3

यूपी के गाजियाबाद में कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार की रात को 25 साल की युवती को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है। उसका शव श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती का शव करीब 100 फीसदी झुलसी हुई हालत में था। पुलिस जब युवती को अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जब पार्क के पास से गुजरते लोगों ने युवती को पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। युवती के कपड़े भी पूरी तरह से जले हुए थे। शव को देखने से लग रहा था कि हत्यारे की साजिश का हिस्सा उसकी शिनाख्त न होने देने की कोशिश करना भी है। इसी के तहत युवती का चेहरा भी पूरी तरह से जला दिया गया था। पुलिस का कहना है कि युवती को पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है।

बताया जा रहा है कि आसपास जलाए जाने के निशान मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों में रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक की फुटेज को चेक कर रही है। आसपास के लोगों से भी देर रात तक पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं पुलिस के बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौका का मुआयना किया। आसपास देखा कि कहीं युवती को किसी बोरे या बैग में रखकर न लाया गया हो, लेकिन ऐसा कुछ वहां पर नहीं मिला। फील्ड यूनिट ने मौके की फोटो भी खींचे। वहां पर महिला के जले हुए कपड़ों के हिस्से मिले है। इनके नमूने लिए गए है।

यह भी पढ़े- ट्रेन की बोगी में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, अलीगढ़ की रहने वाली है मृतका

पुलिस अधिकारियों ने देरी न करते हुए रात में ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की लापता महिलाओं की डिटेल निकलवाएं। पुलिस 25 से 30 साल की लापता महिलाओं के बारे में जानकारी करने मे लगी हुई है। इसी तरह की घटना दो महीने पहले लोनी में भी हुई थी। वहां पर दिल्ली से लाकर महिला के शव को फेंका गया था। उसका चेहरा भी झुलसा दिया गया था ताकि कोई भी शिनाख्त न कर सके। वह महिला काफी दिनों से लोनी क्षेत्र में ही किराए पर रह रही थी। शिनाख्त होते ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया था। सीओ कविनगर अवनीश कुमार का कहना है कि 25 साल की महिला का शव मिला है। पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लापता महिलाओं के बारे में जानकारी की जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here