Gippy Grewal

Gippy Grewal एक जाने माने भारतीय पंजाबी अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक है। गिप्पी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है। गिप्पी ने कई ऐसे पंजाबी गाने बनाये है जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। 2010 में अपने करियर की शुरुवात करने वाले गिप्पी ने अब तक कई अवार्ड अपने नाम कर लिए है। पंजाबी इंडस्ट्री के ये जाने माने नाम है लेकिन अब अपने कुछ गानों की वजह से ये दुनियाभर में फेमस हो गए है। चलिए विस्तार से जानते है गिप्पी का परिवार, शादी, पत्नी, फिल्म, गाने, उम्र, जीवनी आदि।

Gippy Grewal जीवनी

असली नामरुपिंदर सिंह ग्रेवाल
उपनामजिप्सी, गिप्पी
जन्म2 जनवरी 1983
जन्मस्थानकूम कलां, लुधियाना, पंजाब, भारत
होम टाउनचंडीगढ़
नागरिकताभारतीय
उम्र40 साल
पेशागायक, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक
धर्मसिख्य
राशीमकर
वैवाहिक स्थतिविवाहित
पत्नी का नामरवनीत कौर
बच्चेएकोमकर ग्रेवाल, गुरफतेह ग्रेवाल (शिंदा) और गुरबाज ग्रेवाल
माता पिता का नाममाता- कुलवंत कौरपिता– संतोख सिंह अंत
भाईसिप्पी ग्रेवाल (निर्माता)
पहला गानाजगदेव मान के साथ चक ले (2002)
पहली फिल्ममेल कराडे रब्बा (2010)

गिप्पी ग्रेवाल जन्म, शिक्षा, परिवार

गिप्पी का नाम लुधियाना के सिख्य परिवार में हुआ था। उनका असली नाम रुपिंदर सिंह है, लेकिन सभी उन्हें गिप्पी नाम से ही जानते है।  इनके पिता जी संतोख सिंह जी अब नही रहे, माता कुलवंत हाउसवाइफ है। गिप्पी ने स्कूल की पढाई ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, कोट गंगू राय, लुधियाना, पंजाब से की। इसके बाद कॉलेज में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स उत्तर भारत होटल प्रबंधन संस्थान, पंचकुला, हरियाणा से किया। गिप्पी की पत्नी का नाम रवनीत कौर है और उनके तीन बेटे एकोमकर ग्रेवाल, गुरफतेह ग्रेवाल (शिंदा) और गुरबाज ग्रेवाल हैं। गिप्पी के भाई पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता, निर्देशक है। 

गिप्पी ग्रेवाल करियर 

गिप्पी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। 2002 में अपने पहले गाने से पहले गिप्पी एक होटल बतौर वेटर काम किया करते थे। 2002 में गिप्पी का पहला गाना “जगदेव मान के साथ चक ले” आया लेकिन ये असफल रहा। इसके बाद गिप्पी के 2-3 एल्बम और फ्लॉप गए, इसके बाद गिप्पी का एल्बम “फुल्कारी” 2013 में आया जो सुपर हिट रहा। इसके अलावा गिप्पी के एल्बम अक्ख लड़ गई’, ‘चांदी दे छल्ले’, ‘माई टाइम टू शाइन’ और ‘देशी रॉकस्टार’ शामिल हैं। गिप्पी ने ‘अंग्रेजी बीट’, ‘हैल्लो हैल्लो’, ‘देशी गाना’, ‘ऑस्कर’, ‘बैड बॉय’, ‘चन्ना’, ‘मास्सी’ ‘घट बोल्दी’, ‘लाहौर’, ‘कार नचदी’, ‘हुकम दा यक्का’, ‘ख़तरनाक’ भी हिट साबित हुए, और गिप्पी सभी को पसंद आने लगे। 

यह भी पढ़े- Birthday Special: जब Ramanand Sagar की ‘रामायण’ के लिए देशभर में लग जाता था ‘लॉकडाउन’

गिप्पी ने 2010 में पहली फिल्म की थी। इसके बाद गिप्पी की सिंह वर्सेज कौर’, ‘लकी दी अनलकी स्टोरी’, ‘जट्टा जेम्स बॉन्ड’, ‘फ़रार’, ‘अरदास’, ‘कप्तान’, ‘मंजे बिस्तरे’, ‘सुबेदार जोगिंदर सिंह’, ‘मर गए ओए लोको’, ‘अरदास करां’ और ‘डाक्का’ फ़िल्में आई। गिप्पी अब तक तीन ​पंजाबी फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं।

गिप्पी और हनी सिंह का हिट गाना “अंगरेजी बीट” कनाडा के एक कैफे में 2 घंटे में तैयार किया गया था। शुरुआत में, यह ‘देसी बीट’ था, लेकिन बाद में ‘अंगरेजी बीट’ के साथ बना। हैरानी की बात यह है कि इस गाने को स्टूडियो में कभी गाया ही नहीं गया और इसका डब वर्जन रिलीज कर दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here