उत्तराखंड के ऋषिकेश(Rishikesh) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां रुड़की निवासी एक युवती ने दो युवकों पर ऋषिकेश(Rishikesh) के आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के अंदर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद से पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि आवास विकास कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली दिल्ली निवासी उसकी परिचित युवती ने अपने एक दोस्त से उसकी मुलाकात कराई।
इसके कुछ दिनों बाद उक्त दोस्त ने नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक के अंदर नशीला पदार्थ मिलाकर एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को होश में आने पर अश्लील फोटो, वीडियो होने की बात कह कर मुंह बंद रखने की धमकी दी। पीड़िता ने उनके खिलाफ आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने उसे डरा-धमकाकर शहर से बाहर भेजकर भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म करवाया।
यह भी पढ़े- रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बेलणी पुल से अब नहीं गुजरेंगे भारी वाहन
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस मामले में हनी निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे युवक की भी पहचान की जा रही है। उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले को लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में थाना अध्यक्ष और डीआईजी को भी फोन किया।
डोईवाला में सब रजिस्ट्रार खोलने की मांग
परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर डोईवाला में सब रजिस्ट्रार खोलने की मांग की।
एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने बताया कि साल 2014 से तहसील संचालित हो रही है। क्षेत्र में अब रजिस्ट्रार की जरूरत है। ज्ञापन देने वालों में सचिव मनोहर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, अतर सिंह, रामेश्वर लोधी, मनीष यादव, संदीप जोशी, सुरेश भट्ट, मोहम्मद ज़ुबैर, महेश लोधी, साकिर हुसैन, रमन कुमार, सोनिया, ऋतु आदि मौजूद थे।