गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें

क्या आप म्यूजिक के दीवाने है? क्या आप म्यूजिक व गानों को सुनना बेहद पसंद करते है? अगर हाँ, तो आज का यह लेख मैं खास आपके लिए लिखने जा रहा हूँ। इसके ज़रिए मैं आपकी यह जानने में सहायता करूँगा की “गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें”।

वैसे तो इंटरनेट व गूगल कई सारे ऑप्शंस देता ही है गाने डाउनलोड करने के परन्तु उनमे से अधिकतर तरीके ऐसे है जिनसे हमारे मोबाइल में वायरस और मालवेयर आ जाते है। जिसके बाद हमे काफ़ी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी लीगल वेबसाइट्स बताने जा रहा हूँ जहां से आप आसानी से व बिना किसी समस्या के अपने पसंदीदा गानों को डाउनलोड कर सकते है। मेरे द्वारा बताई गई वेबसाइट्स से आपके फ़ोन व मोबाइल में बिलकुल भी वायरस और मालवेयर जैसी समस्या नहीं आएगी। तो आइए नीचे विस्तार से जानते है की गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करे-

गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें: Gaana.com

Gaana.com की वेबसाइट द्वारा आप आसानी से 10 से 20 सेकंड के अंदर- अंदर कोई भी मन चाहा गाना डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आप गूगल ब्राउज़र को ओपन करें और उसमे gaana.com लिख कर सर्च करें। और फिर वेबसाइट को ओपन करे।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ गए होंगे। यहां से आपको सबसे ऊपर मौजूद सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। यहां पर आप अपने पसंदीदा गाने का नाम लिखे और सर्च करे।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपने जिस गाने को सर्च किया है, उसका नाम दिखाई देगा और गाने के साइड में 3dot भी होंगे। आपको उसी 3dot पर क्लिक करना है।
  • अब आप नीचे देखेंगे तो आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • जिस भी क्वालिटी में आपको गाना चाइए उसको सेलेक्ट करें।अब डाउनलोड वाले बटन पर टैप करें।
  • अब आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

JioSaavn.com

JioSaavn की वेबसाइट पर आप अपना पसंदीदा गाना ऑनलाइन सुन भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है। यह वेबसाइट काफ़ी लंबे समय से चल रही है और यह एक genuine वेबसाइट है।

  • अपने स्मार्टफोन पर गूगल ब्राउज़र को ओपन कीजिए।
  • JioSaavn.com लिख कर गूगल पर सर्च करें।
  • इस वेबसाइट को ओपन होने के बाद होमपेज पर आपको अलग-अलग प्रकार की Songs श्रेणी दिखाई देगी, जिसमें से आप अपने पसंदीदा गाने को सर्च कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने मौजूद सर्च बॉक्स पर क्लिक कीजिए और जिस गाने को आप डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम लिख कर सर्च करें।
  • गाने के नाम के ऊपर क्लिक कीजिए। इसके बाद नीचे की साइड मुड़ा हुआ जो तीर का आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
  • इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

Saregama.com

Saregama.com वेबसाइट की सबसे खास बात यह है की इसकी डाउनलोडिंग काफ़ी अच्छी है। इसके साथ ही हर प्रकार की कैटेगरी के गाने यहां पर आपको मिल जाएँगे।

  • गूगल ब्राउज़र को ओपन कर ले। Saregama.com लिख कर सर्च करें।
  • वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करें।
  • वेबसाइट में sign- in करें।
  • इतना सब करने के बाद आपके होम पेज पर अलग- अलग गानों की केटेगरी दिखाई देगी। अपनी पसंदीदा केटेगरी पर क्लिक कीजिए। इसके अलावा सर्च बॉक्स में डायरेक्ट गाने के नाम को लिखकर भी आप सर्च कर सकते हैं।
  • गाने के नाम के पास मौजूद डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक करें।
  • अब डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा।

Also Read-

Mallika Sherawat Hot: मल्लिका की फोटोज को देख उड़े लोगों के होश

Arjun Malaika Love Story: बेहद दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

Sexy Nora Fatehi ने इंस्टाग्राम पर दिखाया अपना ग्लैमरस और बोल्ड लुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here