Google se paise kaise kamaye

Google se paise kaise kamaye: आज के समय में सभी को अच्छा पैसा कमाना है। लेकिन अब जॉब मिलना इतना भी आसान नहीं है। अगर आप घर बैठे ही बिना जॉब के पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है। आप कम से कम इन्वेस्टमेंट या फिर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के गूगल से पैसे कमा सकते है। इस काम में आपका कोई भी बॉस या सर नही होगा, आप अपनी मर्जी के मालिक होंगे। जब चाहे जहां से काम कर सकते है। इसमें आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। सबसे पहले एकबार हम आपको बताते है की आख़िर गूगल है क्या?

Google क्या है?

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल(Google) है। यह एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। जो कि इंटरनेट से संबंधित सर्विस और प्रोडक्ट जैसे ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, आदि उपलब्ध करती है। आज एक जमाने में गूगल(Google) घर- घर में इस्तेमाल किया जाता है। हर छोटी से बड़ी चीज या कोई सूचना लोग गूगल से पाते है। गूगल की वजह से आज मानव का काम बहुत आसान हो गया है। पहले आपको कोई भी सूचना प्राप्त करने के लिए किताबों का सहारा लेना पढ़ता था। परन्तु अब गूगल से आप तुरन्त हर एक चीज को जान सकते है एवं समाज सकते है। ऐसे ही कई लोग गूगल में विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब ढूँढते है, जिसमे से कुछ निम्नलिखित है-

  • पैसा कमाने का तरीका
  • घर बैठे पैसे गूगल से कैसे कमाए ?
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?
  • घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
  • Google se paise kaise kamaye

इंसान कहता है की – “मेरे पास पैसा आए तो मैं कुछ करके दिखाऊ।” वहीं दूसरी तरफ़ पैसा कहता है की- “तू कुछ करके दिखा और मैं आऊं।” आइए जानते है कुछ खास और बड़े लोगों ने पैसे और काम को लेकर क्या कहा है-

Warren Buffett- अगर आपके पास ऐसा कोई तरीका नहीं है कि आप सोते हुए कमा सकते हो। तो आप जिंदगी भर काम करते रहोगे।
Robert Kiyosaki- अमीर वो इंसान कहलाता है, जो काम नहीं कर रहा तब भी पैसा कमा रहा है।

अगर आप लंबे समय से गूगल से पैसे कमाने का तरीका देख रहे है। तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपकी खोज पूरी हो जाएगी। हम आपको नीचे विस्तार से कई तरीके(Google se paise kaise kamaye) बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप आसानी से बिना एक रुपया लगाए भी पैसा कमा सकते है। बस शर्त यह है आपके पास एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन या एक लैपटॉप होना चाइए।

गूगल से पैसे कमाने के तरीके (Google se paise kaise kamaye)

Google Adsense से पैसे कमाने का तरीका

आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमा सकते है। यह एक एड नेटवर्क है। जो कि वेबसाइट या चैनल को मोनिटाइज करके पैसा देता है। आपको इसके लिए वेबसाइट बनानी पड़ती है। और फिर उस पर एडसेंस के लिए आवेदन करना होता है। अगर गूगल आपके आवेदन को एक्सेप्ट कर लेता है तो आपकी साइट पर गूगल के द्वारा सिलेक्टेड एड दिखाई देने लगेंगे, जिसके बाद आपकी साइट मॉनिटाइज हो जाएगी। इसी तरह यूट्यूब चैनल में भी एडसेंस के द्वारा आप पैसे कमा सकते है। 

अगर आप एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते है, और आपको इसका ज्ञान नहीं है तो हम आपकी सहायता कर सकते है। साथ ही आपको वेबसाइट से संबंधित कोई भी समस्या हो तो हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते है। आपको Google Adsense में भी कोई समस्या आ रही हों तो भी आप इस दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते है।

ब्लॉग बनाकर पैसे कमाएं

आप blogger.com पर भी फ्री में अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है। इस पर आपको कोई भी होस्टिंग या डोमेन नही खरीदना होगा तथा एक भी पैसा नहीं लगाना होगा। आप इसमें अपनी पसंद और जानकारी वाले अच्छे ब्लॉग लिख कर डालें। आप अगर रोज अच्छे से काम करेंगें तो आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा। आपके ब्लॉग में 15 से 20 पोस्ट हो जाने के बाद इसे गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर दें। अब एडसेंस एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपका ब्लॉग मॉनिटाइज़ हो जाएगा और आपकी कमाई होने लगेगी। परन्तु हम आपको यहीं राय देंगे की आप WordPress के माध्यम से ही वेबसाइट बनाए।

EEC60C3C FF7D 420C 8212 A59865A7B24D
गूगल प्ले स्टोर द्वारा(Google se paise kaise kamaye)

प्ले स्टोर एड्राइंड फोन की एप का बहुत बड़ा स्टोर है। मोबाइल में उपस्थित सभी एप को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको एप डेवलपमेंट का काम आता है तो आप कोई भी एप बनाकर प्ले स्टोर में डालें, इससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। आप अपनी एप को बेच कर भी पैसे कमा सकते हो। 

गूगल मैप द्वारा पैसे कैसे कमाए

गूगल मैप ने आपको रास्ता तो बहुत दिखाया होगा, लेकिन इससे आप पैसे भी कमा सकते है। हम जानते है की ऐसा आपने कभी नही सोचा होगा। लेकिन ऐसा मुमकिन है। गूगल मैप से पैसा कमाने के लिए आपको उसमें अकाउंट बनाना होगा और वहां गूगल गाइड के तौर पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप उससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Youtube

गूगल का सबसे जाना माना प्रोडक्ट Youtube है। जिसे दुनिया भर में हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। हर कोई Youtube पर विडियो देखना पसंद करते है। इसके साथ ही लोग इसपे अपना अलग- अलग टैलेंट दिखा कर लाखों रुपये बना रहे है।

Youtube से पैसा कमाने के लिए आप इस पर पहले तो एक चैनल बनाइए। और एक niche सेलेक्ट किजीए जिसपे आप विडियो बना सकते है। और उस पर विडियो बनाकर अपलोड किजीए।

Google Pay

Google Pay के से तो आप सभी भली- भाती वाक़िफ़ होंगे। यह एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा आप बिना बैंक जाए आराम से बैठे बैठे एक बार में पैसे का लेन- देन कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है की Google Pay से आप पैसे भी कमा सकते है?

Google Pay पर आप Refer and Pay के माध्यम से पैसे कमा सकते है। आप अपने Google Pay का रेफेर लिंक अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ साझा करें। उसके बाद जो भी आपका दोस्त आपके भेजे हुए लिंक से Google Pay पर आकर अपना अकाउंट क्रिएट करेगा तो आपको उस पर भी 100 रुपया मिलेगा। वहीं, पैसे का लेन- देन करते वक्त भी गूगल कैशबैक देता रहता है।

Google Opinion Reward(Google se paise kaise kamaye)

यह गूगल की एक ऐसी सर्विस है, जिसके माध्यम से आप आसान सर्वे को पूरा करने के बाद पैसा कमा सकते है। परन्तु आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा की इसके द्वारा कमाए हुए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र नहीं कर सकते। इन पैसों से आप सिर्फ़ Playstore की पेड एप्लिकेशंस(Ebook,Movies,etc) को खरीद सकते है।

Freelancing

आप घर बैठे आसानी से Freelancing का काम कर सकते है। Freelancing का मतलब है की आप कहीं पर से भी तथा कभी भी काम कर सकते है। यह काम टास्क के आधार पर होता है। अगर आप Translation, Web Designing, Graphic Designing, Photography, Videography, Video Editing, आदि जानते है तो आप एक अच्छे Freelancer बन सकते है। Freelancing का काम आप upwork, fiverr, freelancer पर जाकर कर सकते है। गूगल से आप इनकी वेबसाइट पर जाए और यहां अपनी प्रोफाइल बनाए। जिसके बाद आप वहां से काम कर सकते है।

Google Classroom

अगर आप पढ़ाने का शौक रखते है तो यह आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है। Google Classroom के जरिए आप घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। इसके लिए आपको Google Classroom की ऐप डाउनलोड करनी होगी। जिसके बाद आप उसमे sign in करेंगे। और फिर क्लास क्रिएट करके बच्चों को क्लास का इनविटेशन भेजिए। और उन्हें ट्यूशन पढ़ाइए।

Google Primer

आप में से कहीं सारे लोगों ने शायद इसका नाम भी नहीं सुना होगा। लेकिन गूगल की यह app आपको आसानी से Play Store पर मिल जाएगी। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है। यह एक तरीके की लर्निंग app है। जो कि गूगल का ही हिस्सा है। यह app उन लोगों के लिए है जो अभी शुरुआत कर रहे है। इसमें आपको बहुत सारे अलग- अलग प्रकार के lessons देखने को मिल जाएँगे। जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमाना सिख सकते हो।

Kormo Jobs: Find your next job

यह गूगल द्वारा बनाई गई एक ऐसी app है जिसके जरीए आप यह जान सकते है की आपके आसपास कौनसी जॉब available है। साथ ही इस app के जरीए आप Work From Home, Freelancing Work भी ले सकते है।

Task Mate(Google se paise kaise kamaye)

Task Mate गूगल द्वारा बनाई गई एक app है। जो कि खास उन लोगों के लिए है जो बहुत जल्दी पैसा कमाना चाहते है। इसमें आपको छोटे- छोटे टास्क दिए जाएंगे जिनको पूरा करके आप पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़े- Work From Home: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए Amazon से

एक जरुरी बात का आप सभी ध्यान रखें की यह सब इतना भी आसान नहीं है। जीतना लगता है या सुनने में आता है। इस उम्मीद में मत रहिएगा की आज शुरू किया तो तुरन्त ही पैसा आने लगेगा। क्योकि अब सब कुछ ही Digital हो गया है। और सभी लोग Digitally काम कर रहे है। जिसके चलते competition बढ़ गया है। खास दौर से जब भारत देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा तो सब लोगों ने ऑनलाइन काम शुरू कर दिया। परन्तु आप रोजाना और लगातार मेहनत करें तथा धैर्य रखकर काम करें तो आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। इसी बात पर हम एक कविता की छोटी सी पंक्ति आपसे साझा करते है- “ कौन कहता है कि आसमान(sky) में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर(stone) तो तबियत से उछालों यारों।”

आज की तारीख में बहुत सारे लोग है, जिन्होंने अपने घर से ही इंटरनेट पर काम किया और काफ़ी अच्छी इनकम जनरेट की। जब वह सभी कर सकते है तो आप क्यों नहीं। बस जरूरत है आपको एक अच्छे मार्गदर्शन की। आखिर किसी ने सच ही कहां है- “सफलता मिले या ना मिले ये तो मुकद्दर व किस्मत की बात है, परन्तु आप मेहनत ही ना करें ये तो गलत बात है।”

मेरी आप सभी से पर्सनल राय है की आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाइए। अगर आपको वेबसाइट बनाने नहीं आती या आपको कुछ सहायता चाइए हो तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क किजीए। हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है तथा आपको एक बहुत अच्छी वेबसाइट बनाकर दे सकते है। जिसके बाद आप उसमे आर्टिकल लिखिए और अपने लिए इनकम जनरेट किजीए। तो बिना किसी बात की देरी किए हुए दिए गए मेल पर संपर्क करके अपनी वेबसाइट बनवाए।

अब दुनिया फिजिकल नहीं बल्कि डिजिटल हो गई है। इंटरनेट अब हमारी जीवनशैली का एक एहम हिस्सा बन चुका है। आज साल 2023 में गूगल ही दुनिया का सबसे बड़ा अर्निंग प्लेटफार्म बन चुका है। अब तो लोग अपनी सारी पढ़ाई तथा डिग्री गूगल व इंटरनेट पर ही ले रहे है। जिस वजह से गूगल व इंटरनेट पैसा कमाने का एक एहम जरिया बन गया है। पहले हर किसी के पास फ़ोन नहीं होता था इसलिए वह इन चीजों से अंजान था। परन्तु आज तो हर गांव के घर- घर में लोगों के पास मोबाइल तथा लैपटॉप है। जिससे सब ऑनलाइन वर्क कर रहे है।

आइए अब जानते है कुछ ऐसे लोगों की कहानी जिन्होंने ऑनलाइन पैसा कमाकर एक अच्छा नाम कमाया-

Bhuvan Bam

अगर आप यूट्यूब पर विडियोस देखना अधिक पसंद करते है तो आपने Bhuvan Bam का नाम तो जरुर सुना होगा। जो कि Youtube की एक जानी- मानी हस्ती है। जिनके Youtube Channel का नाम “BB Ki Vines” है।

Bhuvan का जन्म 21 जनवरी 1984 में दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। उनका शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। लेकिन वह किसी को हसाने में बहुत अच्छे थे। जब भी वह दोस्तों के बीच रहते थे। तो कुछ ना कुछ करके सबको एंटरटेन करते रहते थे।

जैसा की Bhuvan के घरवाले चाहते थे, Bhuvan ने अपना स्कूल तथा कॉलेज पूरा किया। साथ ही कॉलेज के first year से ही वह अपने पैशन को फॉलो करते रहे। उन्होंने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में भी काम किया।

शुरुआत में Bhuvan ने एक गाना गाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। जो कि थोड़ा वायरल भी हो गई थी। और साथ ही उस विडियों को Fox Star वालों ने देखा और उसके बाद Bhuvan को अपनी company में गाने का एक मौका दिया। इस ऑफर को देख वह काफ़ी खुश हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने काफ़ी मेहनत की और कई गाने गाए। परन्तु fox star को उनका गाना उतना पसंद नहीं आया और उसके बाद उन्होंने bhuvan को रिजेक्ट कर दिया।

इस बात से Bhuvan बहुत दुखी हुए थे। परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी। और आगे चलकर उन्होंने एक यूट्यूब चैनल बनाया। जिसका नाम “BB Ki Vines” रखा गया। शुरुआत में तो उनको इतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला परन्तु उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी। और वह एक के बाद एक विडियों अपलोड करते गए। लगातार 4 विडियों करने के बाद उनको थोड़ा रिस्पोंस मिला।

अचानक एक दिन उनकी कोई विडियो पाकिस्तान की किसी यूनिवर्सिटी में बहुत वायरल हो गई। जिसके चलते उनका नाम व पहचान बन्नी शुरू हो गई। और लोग भी अब उनके चैनल को लाइक एंड सब्सक्राइब करने लग गए। आज को तारीक में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.75 crore है।

Umer Qureshi

Umar Qureshi सिर्फ़ 12 साल की उम्र में ही Cyber Cafe में जाके अपने लिए जॉब तलाशने लगे थे। उनको लगता था अगर वह कंप्यूटर चलाना सिंह गए तो लोग उनकी इज्जत करने लगेंगे। साल 2017 में जब इंटरनेट सबसे तेजी पर था। उस वक्त उन्होंने एक फ़ोन खरीदा। जिस पर उन्होंने कुछ विडियोस देखी की “पैसे कैसे कमाए”। जहां से उनको क्या लगा की वह यूट्यूब करके पैसे बना सकते है। और दूसरा affiliate marketing। यह सब देख उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। परन्तु उसमे उन्हें सक्सेस नहीं मिली। जिसका कारण यह था की वह लगातार काम नहीं कर पा रहे थे। क्योकि उनको किसी का सपोर्ट नहीं था। साथ ही उनके घरवाले भी इस चीज के खिलाफ़ थे। बार- बार यूट्यूब से फेल होने के बाद उन्होंने फिर सोचा की क्यों ना अब कुछ और ट्राय किया जाए।

इसके बाद उन्होंने affiliate marketing में कदम रखा। उन्हें सब नकारा और बेवकूफ़ समझते थे। इसी क्रम में उन्हें affiliate marketing में भी सफलता प्राप्त नहीं हुई। जिसके चलते वह काफ़ी परेशान होने लगे।

आगे चलकर उन्हें समझ आया की शायद उन्हें कुछ इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत है। जिसके बाद वह अपने पिता जी के पास गए और उनसे बोले की मुझे कुछ पैसे चाइए। पापा से पैसे लेने के बाद, उन्होंने काम शुरू किया। लेकिन हमेशा की तरह वह इस बार भी फेल रहे।

बाद में उन्होंने विचार किया की उनको अपने स्किल्स पर काम करना चाइए। जिसके बाद उन्होंने कुछ ऑनलाइन कोर्स खरीदे। यहां से उनको बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। बाद में वह किसी इवेंट पर गए जहां से उन्हें समझ आया की अगर सच में सोसाइटी में रहना है तो स्ट्रगल तो करना ही करना पड़ेगा। जिसके बाद वह फिर से लगातार affiliate marketing पर काम करने लगे और देखते ही देखते उन्होंने वहां से 50 लाख तक कमा दिए।

Ashish Chanchlani

किसी समय पर मोटापे के चलते स्टेज से बाहर होने वाले लड़के ने आज यूट्यूब पर अपना अलग हो मुकाम खड़ा किया है। जी हाँ, हम बात कर रहे है भारत देश के जाने- माने यूट्यूबर Ashish Chanchlani की। जिनका जन्म 7 दिसंबर 1983 को मुंबई में हुआ। Ashish की बहन भी यूट्यूबर है। जिनके चैनल का नाम “Miss MCBLUSH” है।

आपको बता दें कि आशीष बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे। और वह एक्टर बनना चाहते थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ साथ वह एक्टिंग भी सिखते थे। आगे चलकर वह विडियोस बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने लगे। शुरुआत में तो उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ था। लेकिन जब उन्होंने यूट्यूब पर विडियो बनाना शुरू किया। तो वह धीरे- धीरे चर्चा में आए। आज की डेट में उनके कुल 2.89 crore सब्सक्राइबरस है।

Harsh Beniwal

Harsh Beniwal भारत देश के लोकप्रिय व जाने- माने यूट्यूबर सितारों में से एक हैं। जिनके यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाखों से भी अधिक followers हैं। उन्होंने काफ़ी कम समय में इंटरनेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है।

Real NameHarsh Beniwal
Nick NameBeniwal
DOB13 Feb 1996
OccupationYoutuber and Actor
Home TownDelhi, India

Harsh ने अपनी प्रारंभिक शिखशा दिल्ली के महाराजा अग्रसैन स्कूल से की। बचपन से ही Harsh अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों व दोस्तों को हंसाते रहते थे। यही वजह थी कि उन्हें अक्सर स्कूल ड्रामा में परफॉर्म करते हुए देखा जाता था। 

बाद में बीए की पढ़ाई के लिए उन्होंने नई दिल्ली में दाखिला लिया, लेकिन कुछ समय बाद उनका मन बदला। और हर्ष ने विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से बी.C.ए. करने का फैसला किया।

अपनी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी वह हमेशा कुछ ना कुछ दिलचस्प करने की कोशिश करते थे।

3 मई 2015 से हर्ष ने एक एप्लीकेशन पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया। जिनमें कुछ डबिंग विडियोस कर रहे थे। तो कुछ अपने ही बनाए हुए वीडियो। हर्ष ने एकबार लड़की का किरदार निभाकर अपने फैंस को हंसाया। परन्तु उनके आसपास के लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। लेकिन वह इन बातों पर ध्यान ना देते हुए, अपने पैशन को फॉलो करते रहे। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपने कॉमेडी वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया।

शुरूआत में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलने पर अपनी वीडियो सीरीज बढ़ाने के लिए हर्ष ने अपना फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल भी बनाया। फिर उन्होंने वहां भी विडियों अपलोड करना शुरू कर दिया।

इतने सारे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आने के बाद भी हर्ष के वीडियो कई लोगों तक नहीं पहुंच पा रही थी। इस बात से वह काफ़ी टेंशन में आ गये।

आखिरकार उन्होंने इन समस्याओं को सुलझाया। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि उन्हें पढ़ने- लिखने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है। और वह अब एक वीडियो निर्माता और कॉमेडियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

जिसके बाद उन्होंने बीसीए के दूसरे साल में अपना कॉलेज छोड़ दिया था। ताकि वह अपने वीडियो निर्माण पर पूरा समय दे सकें। हर्ष की मां घर में उनका भरपूर साथ देती थी। और शुरुआती समय में हर्ष के कैमरे को संभालने में भी उनकी माँ ही मदद करती थीं। अंतिम में दोस्तों, अपने वीडियो को पूरा समय देने के बाद, हर्ष कई नए विचारों को खोजने और अपनी पटकथा लेखन में सुधार करने में लगे हुए थे। जिसके चलते धीरे-धीरे उनकी मेहनत भी सफल होती नजर आ रही थी। साल 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2 में हर्ष ने अपनी एक्टिंग की झलक लोगों को दिखाई। जिसमे वह लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे।

आगे चलकर हर्ष बेनीवाल ने अपने नाम का एक यूट्यूब चैनल भी खोला। जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया। यही वजह है कि आज उनके चैनल पर 1.52 crore सब्सक्राइबर्स है।

Rahul Vohra

Rahul Vohra बहुत ही प्रसिद्ध YouTuber, थिएटर कलाकार और अभिनेता थे। जिनका जन्म 27 जनवरी 1986 को देवभूमि उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव में हुआ था। उनके जन्म के बाद, उनका परिवार नई दिल्ली में स्थानांतरित हो गया। और वहाँ से ही Rahul ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। आगे चलकर उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा गुरु हरकृष्णन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से पास की।

राहुल ने दिल्ली में ही रहकर अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा भी पास की। जिसके बाद, राहुल ने अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी और अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था।

3 साल तक एक थिएटर कलाकार के रूप में काम करने के बाद Rahul मुंबई चले गए जहाँ उन्होंने अनफ्रीडम जैसी फिल्म में दक्षिणपंथी नेता का किरदार निभाया था। इसके साथ ही उन्होंने टीवी सीरियल्स माही वे और सावधान इंडिया के कुछ एपिसोड में भी काम किया था।

आगे चलकर साल 2016 में Rahul ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम irahulvohra रखा था। जिसके अंदर वह सामाजिक मुद्दे और कॉमेडी से संबंधित वीडियो बनाते रहते थे। साथ ही अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश भी देते थे। वह काफ़ी कम समय में एक अच्छे यूट्यूबर बन गए थे। परन्तु कोरोना वायरस के चलते 9 मई 2021 को उनका देहांत हो गया था।

अब तक आपको हमने बताया की Google se paise kaise kamaye. लेकिन अब हम आपको बताएँगे की गूगल के अलावा आप और किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते है।

Instagram Reels से पैसा कैसे कमाए

आज के दौर में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसे Instagram के बारे में ना पता हो। लेकिन क्या आप जानते है कि आप यहां से पैसे भी कमा सकते है। आपको जानकर हैरानी होगी पर हाँ, कई सारे ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम रील्स से पैसा बना रहे है। आइए जानते है की कैसे Instagram Reels से पैसा कमा सकते है।

पहले आपको एक अच्छी Niche decide करनी पड़ेगी। जिस पर आप काम कर सके तथा विडियो बना सके। उसके बाद आपको लगभग 10 से 15 रील्स के ideas को पहले से ही सोच कर तथा लिख कर रख लेना है। आप गूगल से सर्च करके भी पता कर सकते है की क्या चीज ट्रेंडिंग है। उस हिसाब से उन टॉपिक्स पर विडियोस बनाइए।

रोजाना आप अपने अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किजीए। शुरू में शायद कुछ वीडियो पर आपको व्यूज कम मिले। लेकिन आपको वीडियो बनाते रहना है, काम जारी रखना है। धीरे- धीरे आपका चैनल ग्रो करने लगेगा। साथ ही आप अच्छे हैशटैग्स का इस्तेमाल किजीए। जब आपको followers और खूब सारे viewers आने लगे तो आप Monetize करके पैसा कमा सकते है।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

फेसबुक सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मिडिया app है। आप सभी लोग फेसबुक मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है। परन्तु कुछ लोग यहाँ से पेज बनाकर अच्छी कमाई करते है।

अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है और उसमे लाइक्स की संख्या लाखों में है तो उस पेज से आप लाखों में कमाई भी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योकि बड़ी- बड़ी Advertising कंपनियां, बड़े Pages में ही अपने Products और Services को प्रमोट करवाना पसंद करती हैं।

जरुरी सूचना:

एक महत्वपूर्ण चीज का आप सभी खास ध्यान रखें की जब भी आप इंटरनेट पर ऑनलाइन काम देखने की कोशिश करते है। तो कई जगह आपसे पैसे भी मांगे जाते है। कृपा करके इस तरह के स्कैम का शिकार ना बने। कुछ भी कदम लेने से पहले एकबार सलाह ले और अच्छे से सोच विचार करके कोई भी कदम उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here