9204405C A85A 42C7 8A4C FB5B0CDD03F0
9204405C A85A 42C7 8A4C FB5B0CDD03F0

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय लखनऊ में कई पदों के लिए भर्ती चल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व रमसा द्वारा निर्मित बालिका छात्रावास में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। वैकेंसी की बात करें तो अकाउंटेंट, चपरासी, चौकीदार, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, सफाईकर्मी के पदों भर्ती होनी है। इसमें कुल 16 वैकेंसी है। भर्ती में लेखाकार, मुख्य व सहायक रसोइया के पद पर महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। एक पद के लिए एक ही आवेदन किया जा सकता है। हर पद के लिए अलग- अलग आवेदन करना होगा।

विभाग में लेखाकार के 4 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें योग्यता की बात की जाए तो कॉमर्स से ग्रेजुएशन और एमएस ऑफिस(MS Office) का ज्ञान मांगा गया है। वहीं चपरासी (पूर्णकालिक)- 01 पद भर्ती होगी। जिसमें योग्यता 8वीं पास मांगी गई है। जबकि चौकीदार (पूर्णकालिक- 02 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें योग्यता की बात की जाए तो 8वीं पास लोग इस पद के लिए चलेंगे। इसी तरह मुख्य रसोइया (पूर्णकालिक)- 01 पद के लिए योग्यता – 8वीं पास, सहायक रसोइया (पूर्णकालिक – 7 पद के लिए योग्यता – 8वीं पास मांगी गई है।

यह भी पढ़े- UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में होगी बंपर भर्ती, पढ़ें भर्ती की तमाम जानकारियां

वहीं सफ़ाईकर्मी (पूर्णकालिक)- 01 पद के लिए योग्यता – 8वीं पास होनी चाहिए। और आयु सीमा- 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। मुख्य व सहायक रसोइया, चौकीदार के पदों पर चयन इंटरव्यू से होगा। लेखाकार के पद पर मेरिट के आधार पर चयन होगा।

आवेदन पत्र भरकर रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेजना होगा- कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 58, जगत नारायण रोड, शिक्षा भवन, लखनऊ।

आवेदन पत्र इस पते पर भेजने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है। ध्यान रहे कि आवेदन पत्र के साथ मार्कशीट, सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जन्मतिथि व जाति का प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां जरूर अटैच हों। आवेदन पत्र के साथ सेल्फ एड्रेस वाले तीन लिफाफे भी होने चाइए। हर लिफाफे पर 45-45 रुपये का डाक टिकट लगा हो। आवेदन पत्र पर आवेदित पद का नाम, कैटेगरी के साथ लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखें- कस्तूरबाद गांधी आवासीय बालिका विद्यालय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here