विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा नाम मेरा(Govinda Naam Mera) डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है और फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है। विक्की अभी तक देशभक्ति और सीरियस किरदारों में नजर आए है, पहली बार विक्की ने कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया है।
इतनी अच्छी स्टारकास्ट की वजह से फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, लोगों को फिल्म से बहुत सी उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है और ये फिल्म साल की सुपरफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इतनी अच्छी स्टार कास्ट के होते हुए भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई है। यहां नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला हिसाब हो गया है। चलिए विस्तार से जानते फिल्म के बारे में
फिल्म का नाम | गोविंदा नाम मेरा (Govinda naam mera) |
कलाकार | विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर, कियारा अडवाणी, रेणुका शहाने, दया |
निर्माता | धर्मा प्रोडक्शन, कारण जोहर |
निर्देशक | शशांक खेतान |
लेखक | शशांक खेतान |
रिलीज़ हुई है (प्लेटफार्म) | डिजनी प्लस हॉट स्टार |
रिलीज़ डेट | 16 दिसम्बर |
अवधि | 2 घंटे 11 मिनट |
रेटिंग | 2 स्टार |
गोविंदा नाम मेरा फिल्म जानकारी
गोविंदा नाम मेरा एक कॉमेडी, थ्रिल, सस्पेंस फिल्म है। फिल्म को प्रसिद्ध डायरेक्टर शशांक खेतान ने लिखा और बनाया है। इसके पहले शशांक ने धड़क, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्म बना चुके है। शशांक एक लंबे समय के बाद ने फिल्म लेकर आए है। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनमेंट है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है। फिल्म में विक्की गोविंदा के किरदार में है, भूमि, गौरी और कियारा सुकु के किरदार में है। फिल्म को बॉलीवुड के सबसे बड़े निर्देशक करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है।
इस फिल्म का नाम पहले “मिस्टर लेले” था, जो कोरोना के पहले वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के पास गई थी, लेकिन कमजोर कहानी की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। अब कोरोना के बाद फिल्म का नाम बदलकर गोविंदा नाम मेरा किया और फिल्म विक्की और कियारा को ऑफर हुई, जिसे दोनो ने हां कर दिया। फिल्म का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के उपर है, लेकिन फिल्म में गोविंदा जैसी कॉमेडी का कोई स्वाद नहीं है। फिल्म का इतना बड़ा नाम भी फिल्म को बचा न सका।
यहाँ पढ़ें – Drishyam 2 movie review
गोविंदा नाम मेरा फिल्म कहानी
विक्की यानी गोविंदा वाघमारे एक डांसर है जो अपनी पत्नी (भूमि) और बूढ़ी मां(रेणुका) से परेशान होता है। उसकी पत्नी उसे हर बात पर ब्लैकमेल करती रहती है, और बोलती है तलाक चाहिए तो 2 करोड़ दो। गोविंदा का एक सौतेला भाई है जो उसकी संपत्ति अपने नाम करवा लेता है और उसका 150 करोड़ का बंगला लेकर बैठा है। गोविंदा की एक गर्लफ्रेंड (सुकू) भी है। दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है लेकिन पारिवारिक स्थिति की वजह से शादी नहीं कर पाते हैं।
फिल्म की कहानी जितनी सिंपल लग रही है उतनी है नही, है किरदार के साथ कोई न कोई ट्विस्ट है। फिल्म में आगे दिखाते है गोविंदा और सुकू पर उसी की पत्नी को मारने का इल्जाम लगता है। जिसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न आते है। फिल्म में गोविंदा का किरदार पारिवारिक विवाद, संपत्ति, मर्डर, घरवाली, घरवाली का ब्वॉयफ्रेंड, बाहरवाली, बूढ़ी मां इन सबके आस पास घूमता रहता है।
Govinda Naam Mera स्टार कास्ट परफॉर्मेंस
फिल्म में एक्टिंग की बात की जाए तो विक्की ने अपनी पिछली फिल्मों से हटकर पहली बार कॉमेडी की है, जिसके लिए लग रहा है उन्होंने बहुत मेहनत की है। विक्की की एक्टिंग कहीं पर भी ओवर एक्टिंग नही लग रही है। कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले ने विक्की को निखरने का मौका नहीं दिया है। वो और अच्छा कर सकते थे लेकिन फिल्म की कहानी उन्हें ले डूबी।
फिल्म में भूमि ने गौरी नाम की दबंग लेडी का किरदार निभाया है जो अपने पति से कुछ भी कहने से नहीं डरती और तेजतर्रार, मुंहफट है। भूमि की एक्टिंग के क्या कहने, उन्होंने पूरी फिल्म में कहीं पर भी किरदार नही छोड़ा लेकिन फिल्म की कहानी के चलते उन्हें स्क्रीन पर कम मौका ही मिला है।
कियारा हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग में निखरती दिखाई दे रही है। फिल्म में वो विक्की की गर्लफ्रेंड सुकू के रूप में है जो सेक्सी, सुंदर मॉडर्न लड़की है।
इसके अलावा फिल्म में रेणुका शहाणे, सयाजी शिंदे, दयानंद शेट्टी सपोर्टिंग कास्ट में हैं। जिन्होंने फिल्म में एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्म में कैमियो रोल में रणबीर कपूर भी नजर आए है। सप्राइज पेकेज के रूप में रणबीर स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ गए है और 2 मिनट में भी उन्होंने कमाल कर दिया है।
गोविंदा नाम मेरा फिल्म सॉन्ग
फिल्म के गाने ठीक ठाक है। फिल्म में ‘क्या बात है’ गाने का रिक्रिएटेड वर्जन आया है, जिसमें विक्की ने बहुत अच्छा डांस किया है। इसके अलावा फिल्म में एक दो रोमांटिक सॉन्ग भी है जो लोगों को ठीक लग रहे है।
यह भी पढ़ें- Malaika Arora Show details
Govinda Naam Mera फिल्म रिव्यू
फिल्म की स्टार कास्ट को देखते हुए फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी। फिल्म में सभी ने एक्टिंग भी अच्छी की है लेकिन फिल्म की बेहद कमजोर कहानी और डायलोग ने फिल्म को डूबा दिया है। शशांक ने फिल्म को लिखते वक्त पता नही क्या सोचा था, क्योंकि फिल्म का कोई सर पैर नही है। विक्की कौशल जो अभी तक बेस्ट फिल्म, उसकी कहानी के दम पर चूस करते आए है, यहां कैसे फेल हो गए पता नही। कियारा और भूमि ने भी फिल्म क्यूँ चुनी वो ही जाने। फिल्म की कहानी बहुत प्रिडिक्टेबल है जो दर्शकों को बोरिंग लग रही है।
फिल्म का पहला भाग स्लो और बोरिंग लगेगा, दूसरे भाग में थोड़े बहुत ट्विस्ट आते है जो आपको थोड़े समय के लिए अपनी सीट पर बैठने के लिए मजबूर कर सकते है, लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स आते आते फिल्म फिर एक बार अपनी लय छोड़ देती है। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद फिल्म के डायलोग आपको हंसा नही पाएंगे, जबरदस्ती हंसाने वाले डायलोग लग रहे है। फिल्म में सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार कर रिलीज हुई है, जिसे आप जब चाहे आगे बढ़ा सकते है या बंद भी कर सकते है। करण जौहर इस फिल्म को थीएटर में ही रिलीज़ करना चाहते थे लेकिन उन्हें कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिला। अच्छा ही हुआ नहीं तो जो लोग थियेटर फिल्म देखने जाते वो सर ही पकड़ लेते। करण का दर्द हॉट स्टार ने समझा और इस प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया।
देखें या नहीं
अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन और समय है तो देख सकते है, वैसे नहीं भी देखेंगे तो कुछ मिस नहीं होगा।