Guptkashi

वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद से ही गौरीकुंड पर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 40 किमी दूर Guptkashi के पास बसा सेमी भैसारी गांव भूघंसाव का दंश झेल रहा है। गांव के तीन दर्जन से अधिक होटल, लाज और आवासीय भवन भूघंसाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है। ऐसे में प्रभावित परिवार दूसरे स्थानों पर रहने को मजबूर है।

व्यापार संघ गुप्तकाशी के अध्यक्ष मदन रावत का कहना है की शासन- प्रशासन ने आपदा के बाद ही गांव को विस्थापित करने के साथ ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम की बात कही थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वर्तमान में भी यहां भूघंसाव जारी है।

यह भी पढ़े- नाग जगाई: घर-घर जाकर माँ पूछ रही अपने भक्तों की कुशलक्षेम, खुशियों से झूम उठी है केदारघाटी

वहीं Guptkashi के प्रधान प्रेम सिंह नेगी का मानना है की यदि शीघ्र भूघंसाव की रोकथाम के उपाय नहीं किए तो यह गुप्तकाशी बाजार के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा।

Read more-

Devbhoomi Uttarakhand: गढ़वाल के राजा के लिए गंगा ने पलटी धारा

रेतस कुंड: केदारनाथ धाम का रहस्यमय कुंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here