7AC212FC 64FC 4EB8 9353 2293E98CABB4
7AC212FC 64FC 4EB8 9353 2293E98CABB4

हमीरपुर जिले के कानपुर-सागर हाईवे पर कुछेछा चौकी के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे जा रही महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब सात बजे हाईवे पर पिता की मौत हो जाने पर कुछेछा निवासी सुशीला (50) पत्नी पालटुराम निषाद और राधारानी (55) अयोध्या प्रसाद के साथ सड़क किनारे फुटपाथ से जा रही थीं। इसी दौरान कानपुर से भरुआ सुमेरपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने महिलाओं को अपनी चपेट मे ले लिया। इसमें सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राधा रानी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े- कानपुर: कमरे में प्रेमिका संग रंगरलियां मना रहा था पुलिसवाला, पत्नी ने पकड़ा, उतारा प्यार का भूत, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि कानपुर-सागर हाईवे पर हमीरपुर से लेकर मौदहा तक घटनाएं बढ़ती जा रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब यहां दुर्घटना न हो। बता दें कि इसी हाईवे पर 23 जून को मकराव के पास दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हाईवे पर लंबे समय से डिवाइडर बनाने की मांग चल रही है। इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी हो चुके है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here