नए साल का आगाज हो चूका है। 2022 अपनी यादें छोड़ जा रहा है, और 2023 नई उम्मीदों के साथ बाहें फैलाये खड़ा है। नए साल में सभी अपनी पुराणी रंजिश, दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को मुबारकबाद, शुभकामनायें देते है। अगर आप भी नव वर्ष की हार्दिक शुमकामनाएँ भरे मेसेज, कविता, शायरी, स्टेटस, विश अपने प्रिय लोगों को करना चाहते है तो आज के ये आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Happy New Year 2023 kavita in hindi
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई
Happy New Year 2023 funny message in hindi
जैसे ही आया नया साल।
बधाइयों का आने लगा भूचाल।।
व्हाट्सप्प फेसबुक पे दिखे Wishes की धूम।
मानो नया साल नहीं मनाने जा रहे हनीमून।।
हनीमून मनाकर मिसेज शर्मा ने दिए 31 की रात ठूमके।
और गुमा दिया नौ लखा हार व दो कानों के झूमके।।
New Year की यह पहली खबर मि. शर्मा को पड़ी भारी।
कर दी नये साल में नयी बीवी से छुटकारे की तैयारी।।
तो तैयारी किसी की नई गर्लफ्रेंड बनाने की।
तो किसी की पुराने बॉयफ्रेंड को फिर से आजमाने की।
यह भी पढ़े- New Year 2023: नए साल में अपने परिवार, दोस्तों, प्यारे लोगों को भेजें ये अलग तरह के बधाई मेसेज
Naye saal par kavita
गए साल की
ठिठकी ठिठकी ठिठुरन
नए साल के
नए सूर्य ने तोड़ी।
देश-काल पर,
धूप-चढ़ गई,
हवा गरम हो फैली,
पौरुष के पेड़ों के पत्ते
चेतन चमके।
दर्पण-देही
दसों दिशाएँ
रंग-रूप की
दुनिया बिम्बित करतीं,
मानव-मन में
ज्योति-तरंगे उठतीं।
आओ, नूतन वर्ष मना लें!
गृह-विहीन बन वन-प्रयास का
तप्त आँसुओं, तप्त श्वास का,
एक और युग बीत रहा है, आओ इस पर हर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!
उठो, मिटा दें आशाओं को,
दबी छिपी अभिलाषाओं को,
आओ, निर्ममता से उर में यह अंतिम संघर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!
हुई बहुत दिन खेल मिचौनी,
बात यही थी निश्चित होनी,
आओ, सदा दुखी रहने का जीवन में आदर्श बना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!
naye saal ki hardik shubhkamnaye (नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2023)
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने ,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए ।
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो,
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए,
लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो ।
Happy new year wishes for friends
दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल
बीत गया जो साल भूल जाएं
इस नए साल को गले लगाएं
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके
नया सवेरा, नयी किरणों के साथ , नया दिन एक प्यारी से मुस्कान के साथ , आपको ये नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ।
नव वर्ष पर हास्य कविता
आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए घर दिलों में बनायें नए साल में अब न बातें दिलों की दिलों में रहें कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में जान देते हैं जो देश के वास्ते गीत उनके ही गायें नए साल में भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस हम उन्हें याद आयें नए साल में भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस हम उन्हें याद आयें नए साल में
New Year inspirational poems in hindi
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।
Happy New Year 2023 पर शायरी
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है
किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए
कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।