Happy New Year 2023

समस्त देश में कल नए साल Happy New Year 2023 का जश्न मनाया गया। देश की राजधानी दिल्ली वालों ने जम के नए साल का स्वागत किया। देर रात तक पार्टी चली, जिसमें लोगों ने जम के डांस किया और शराब पीने वालों ने जम के शराब की नदियाँ बहाई। ऐसे मौके पर लोग शराब पीते है और फिर ड्राइव करते है जिससे बहुत सी घटनाएँ होती है, इन्ही घटनाओं से बचने के लिए दिल्ली पुलिस कल पूरी तरह मुश्ताक रही और चप्पे चप्पे पर खड़ी नजर आई। दिल्ली की पुलिस ने कल रिकॉर्ड तोड़ 1329 चालान बनायें।

Happy New Year 2023: हजारों में बने चालान

नए साल की शाम पर दिल्ली की पुलिस ने कुल 1329 चालान बनाये, जिन्होंने यातायात नियमो का उल्लंघन किया। इसमें 318 तो सिर्फ ड्रंक एंड ड्राइव के थे। ये चालान पिछले साल की तुलना में 12 गुना ज्यादा थे। इसके अलावा 175 रफ ड्राइविंग, 55 गलत साइड पर ड्राइविंग, 47 चालान त्रिप्लिंग मतलब तीन लोग एक गाड़ी पर बने। इसके अलावा 70 चालान 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर माइनर ड्राइविंग का चालान बना। सबसे ज्यादा 664 चालान बिना हेलमिट के गाड़ी चलाने वालों पर बना। 53 ऐसी गाड़ियाँ थी जो गलत जगह पार्क की गई थी। मतलब कुल मिलाकर लोगों ने जम के यातायात नियमों का उल्लंघन किया, जिससे दिल्ली यातायात पुलिस की जेब अच्छी खासी हरी हो गई। 

यह भी पढ़े- यूपी के सीएम Yogi Adityanath की गोद में आकर बैठी बिल्ली

दिल्ली पुलिस ने की तैयारी

दिल्ली पुलिस ने न्यू इयर ईव पर पहले से तैयारी कर रखी थी। पूरी दिल्ली में कुल 114 यातायात पुलिस की टीम बनाई गई थी जो लोगों पर नजर रखे हुए थे। इस बार किसी भी तरह की दुर्घटना की खबर नही आई है। 

2022 में ड्रिंक ड्राइव के सबसे ज्यादा 300 चालान कटे। इसके पहले 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालान कटे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here