20EC352E 2909 4B21 9C96 6D2E81416D1E
20EC352E 2909 4B21 9C96 6D2E81416D1E

इस देश में पिता और बेटी के रिश्ते को सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है। ऐसे में पिता बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो शायद किसी को सुनने में अटपटा लगे मगर मौजूदा समय में ऐसा हो रहा है। बेटी के साथ पिता के दुष्कर्म करने के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार में हुई घटना ने सबको चौंका दिया है। एक पिता अपनी पत्नी को किसी काम से घर के बाहर भेजकर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया करता था। बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। व पिता लंबे समय से उसके साथ यह दरिंदगी करता आ रहा है।

मुल रूप से जिला रोहतास, बिहार निवासी सरोज कुमार भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता है। सरोज कुमार भगवानपुर के ओधोगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। सरोज कुमार की नाबालिग बेटी क्षेत्र के एक इंटर कालेज में आठवीं कक्षा की छात्रा है। मंगलवार को छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को बताया कि उसका पिता उसके साथ रेप करता है। वो भी लंबे समय से। तो प्रधानाचार्य के यह सुनकर होश उड़ गए। प्रधानाचार्य ने आनन- फानन में पुलिस स्टेशन जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया व उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। 

यह भी पढ़े- रायवाला: स्कूल, कॉलेजों के बाहर स्मैक बेचने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने फिलहाल छात्रा का मेडिकल कराया है जिसके तहत उसके कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इससे पहले वे जब कोलकाता में रहते थे तब भी सरोज कुमार अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया करता था। हैरानी की बात यह है कि इस सब के बारे में पत्नी को जरा भी भनक नहीं लगी बाद में सरोज का ट्रांसफर हरिद्वार हो गया और यहाँ भी उसने अपनी बेटी को नहीं बख्शा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here