AD8A3C82 40B9 47BD 8522 8B39880AFB6C
AD8A3C82 40B9 47BD 8522 8B39880AFB6C

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नामी मिठाई कारोबारी गोयल स्वीट्स के मालिक से रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने मिठाई कारोबारी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर रंगदारी मागी है। रंगदारी का मैसेज आने के बाद से पूरे ज्वालापुर क्षेत्र के अन्य बड़े व्यापारियों में भय का महौल बन गया है। फिलहाल, पुलिस मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि इस मामले में किसी करीबी का ही हाथ हो सकता है।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के पुराने और सबसे बड़े मिठाई कारोबारी गोयल के मालिक प्रणव गोयल के मोबाइल पर अज्ञात बदमाश ने अनजान नंबर से मैसेज किया है। उस मैसेज में उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इतना ही नही रकम न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। इस मैसेज से परेशान हुए व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़े- दुखद: गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से गिरकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने इस मामले को लेकर कहा है कि मुकदमा दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच को रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को सौंप दी गई है। जिस नंबर से मैसेज किया गया है, उसकी डिटेल निकाली जा रही है। जल्द ही रंगदारी मांगने वाले को दबोच लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here