Haridwar News: पुरुषों द्वारा युवतियों के लिए अश्लील इशारे और टिप्पणी करते हुए तो आपने अक्सर सुना होगा लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार में बिल्कुल इसका उल्टा हो रहा था। हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को चार ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो सड़क पर खड़े होकर लोगों को गंदे इशारे तथा अश्लील टिप्पणी कर रही थी। यह कार्यवाही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की। इसके साथ ही पुलिस को शक है कि इन महिलाओं के तार देह व्यापार से जुड़े हो सकते हैं।
Haridwar में मायापुरी पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन के गेट के पास खड़ी होकर आने-जाने वाले पुरुषों को सरेआम गंदे इशारे कर रही है। जिसकी वजह से सड़क पर गुजर रहे कई लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह भी पता चला कि यह महिलाएं प्रतिदिन रेलवे स्टेशन गेट और शिवमूर्ति के पास खड़े होकर ऐसी अश्लील हरकतें करती रहती हैं।
यह भी पढ़े- हल्द्वानी: कक्षा 3 के छात्र ने डॉक्टर से माँगी तीन करोड़ की रंगदारी
इस बात की खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुँची और महिलाओं पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान महिलाएं कह रही थी की “आओ तुम्हें जन्नत की सैर कराती हूं।” खुलेआम इस तरह की अश्लील बातें और इशारे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओं को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिलाओं के नाम ज्योति (उम्र 20 वर्ष) पत्नी राम, छोटी (उम्र 30 वर्ष) पत्नी महेन्द्र, रेखा (उम्र 30 वर्ष) पत्नी गौरव सैनी, ज्योति (उम्र 20 वर्ष) पत्नी दीपू हैं।