B55753D3 02F1 4873 98A2 6A5E51B5D85F
B55753D3 02F1 4873 98A2 6A5E51B5D85F

उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चिन्मय डिग्री कालेज के पास लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार में सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे आठ लोगों का रानीपुर पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया है। हर सप्ताह यहां साप्ताहिक पैठ बाजार लगता है। गुरुवार, 21 जुलाई की दोपहर को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि साप्ताहिक पैठ बाजार में आए लघु व्यापारी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर नमाज अदा कर रहे आठ लोगों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े- Lulu Mall में सुंदर काण्ड पढ़ने और नमाज अदा करने गए चार लोग गिरफ्तार

पुलिस द्वारा उन्हें कोतवाली ले जाया गया। और वहाँ पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद निजाम पुत्र रिजवान, नसीम पुत्र शकूर, सज्जाद अहमद पुत्र ताहिर, मुरसलीन पुत्र अली हसन, अशरफ पुत्र अली हसन, अशरफ पुत्र असगर, मुस्तफा पुत्र अली हसन निवासीगण मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर और इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना बहादराबाद बताया। इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि इन सभी पर शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न होने पाए।

क्या हुआ था लखनऊ के LuLu मॉल में

ऐसे ही एक खबर उत्तर प्रदेश से भी सामने आई थी। जहां लखनऊ के लुलु मॉल में नौ लोगों ने नमाज पढ़ी थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य की तलाश अभी जारी है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लुलु मॉल में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई थी। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी संग विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा था कि लखनऊ में एक खुला है जो अपनी व्यावसायिक गतिविधियां चला रहा है। इसे राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए।ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here