Haridwar News: हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी की तलाश में पिछले 2 माह से अपने दो मासूम बच्चों के साथ थाने के चक्कर काट- काट के परेशान हो गया है, लेकिन उसकी पत्नी का पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। युवक का कहना है कि, पत्नी हरिद्वार के ही पंजाबी रेस्टोरेंट में नौकरी करती थी और 2 माह से उसका कोई पता नहीं है। वहीं पुलिस के हाथ भी इस मामले को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
बता दें कि मामला हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। जहां एक पीड़ित युवक पिछले दो माह से अपनी पत्नी के लिए थाने के चक्कर काट रहा है । और पीड़ित अकेला नहीं है, बल्कि उसके दो मासूम बच्चे भी उसके साथ हैं और इन दोनो मासूमों के साथ पीड़ित अपनी पत्नी की वापसी की गुहार लगा रहा है। दरअसल पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि, उसकी पत्नी पंजाबी रेस्टोरेंट में नौकरी करती थी, लेकिन दो माह पहले अचानक से वह गायब हो गई। और आज तक लौटकर घर वापस नहीं आई है।
यह भी पढ़े- बद्रीनाथ हाईवे पर महिला पुलिसकर्मी की कार अलकनंदा नदी में जा गिरी, दो की मौत, एक लापता
पत्नी के घर नहीं लौटने पर पति ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और आज उस रिपोर्ट को 2 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी पुलिस उसकी पत्नी का कुछ भी पता नही लगा पाई है। वहीं युवक भी अपने दो मासूम बच्चों के साथ लगातार दो महीने से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है और अपनी पत्नी की वापसी की गुहार लगा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस व्यक्ति की पत्नी को वापस ला पाती है।