कांग्रेस ने बीती देर रात घोषित 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में रावत की सीट बदली। इस सूची में पार्टी ने अपने पहले से मनोनीत उम्मीदवारों में से पांच की सीटों में बदलाव किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अब रामनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि विपक्ष के कारण पार्टी ने इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत का टिकट बदल दिया है। बुधवार देर रात पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की। अब हरीश रावत को रामनगर की जगह लालकुआं से टिकट दिया गया है।
इससे पहले जब कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव के लिए 11 अन्य उम्मीदवारों की सूची जारी की थी तो उस सूची में बताया गया था कि हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन रणजीत सिंह रावत पहले से ही इस सीट पर खुलकर चुनाव लड़ रहे थे, जिससे पार्टी में टकराव की स्थिति बन गई थी।
कांग्रेस सुरक्षित सीट मानी जाने वाली रामनगर सीट से हरीश रावत को टिकट देना चाहती थी, जबकि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह रावत सीट नहीं छोड़ना चाहते थे और रामनगर से ही चुनाव लड़ रहे थे। वहीं हरीश रावत रणजीत सिंह को साल्ट सीट पर भेजना चाहते थे। इसलिए कांग्रेस की ओर से पहले जारी की गई सूची में हरीश रावत को इस सीट से टिकट दिया गया था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध कर रहे थे। अब आखिरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पार्टी ने इस सीट पर हरीश रावत का टिकट बदल दिया है।
यह भी पढ़े- बीजेपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैदान में उतरे ये उम्मीदवार
इसने रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव में किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीटों से असफल चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस ने बीती देर रात घोषित 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में रावत की सीट बदली। इस सूची में पार्टी ने अपने पहले से मनोनीत उम्मीदवारों में से पांच की सीटों में बदलाव किया है।
रावत ने लालकुआं सीट से संध्या दलकोटी की जगह ली है, जबकि महेंद्र पाल सिंह अब रामनगर विधानसभा क्षेत्र से रावत की जगह चुनाव लड़ेंगे। सिंह को पहले पार्टी ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया था, जहां से पार्टी ने अब महेश शर्मा को मैदान में उतारा है।
डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को और ज्वालापुर-एससी सीट से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने रुड़की से यशपाल राणा को प्रत्याशी बनाया है।