E72223B3 6087 4D0A 8B20 03BBA9CDFB27
E72223B3 6087 4D0A 8B20 03BBA9CDFB27

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सोमवार, 1 अगस्त 2022 से गौरीकुंड राजमार्ग पर केदारनाथ व केदारघाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले बेलणी पुल से भारी वाहनों का संचालन बंद हो जाएगा। दोनों तरफ से बैरीकेडिंग कर दी गई है। पुल से अब सिर्फ दुपहिया वाहन व छोटे हल्के वाहनों का ही संचालन होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) के अधिकारियों ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर पुल का निरीक्षण करते हुए यह निर्णय लिया है।

लगभग साठ के दशक में निर्मित रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को रुद्रप्रयाग बाजार से जोड़ने के लिए बेलणी में अलकनंदा नदी पर इस 60 मीटर स्पान के मोटर पुल का निर्माण किया गया था। लेकिन अब पुल पर लगे स्टील गार्डर जंक से खराब हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रशासन व पुलिस द्वारा पुल से यातायात को नियंत्रित करने के लिए दो तरफा पुलिस जवान भी तैनात किए हुए हैं।

अब राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि के अधिकारियों ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर पुल का निरीक्षण करने के बाद इसे भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का इस पर कहना है कि पुल से गुजर रहे बड़े व भारी वाहनों के कारण पुल में कंपन अधिक हो रहा है। इसलिए अब केवल छोटे व दुपहिया वाहन ही पुल से आवागमन करेंगे। केदारघाटी जाने वाले सभी बड़े व भारी वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे।

यह भी पढ़े- रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर बांसवाडा में हुआ भूस्खलन

राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि पुल की स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों की राय पर भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार से पुल पर से किसी भी प्रकार का बड़ा व भारी वाहन नहीं गुजरेगा। इसके लिए दोनों तरफ से पर्याप्त बैरीकेडिंग भी की गई है।

इस पुल के पास ही नए मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है और उसका कवायद जोरों पर है। 85 मीटर के नए लंबे पुल निर्माण के लिए एनएच ने 28 करोड़ रुपये की डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है। इसके साथ ही अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here