1C296AE6 7757 4059 A92B 75F037220A04
1C296AE6 7757 4059 A92B 75F037220A04

केदारघाटी में चौथे दिन भी हेली सेवा ठप, कोहरे की वजह से चॉपर नहीं भर पा रहा उड़ान-तीर्थ यात्री परेशान

प्रदेश में मौसम से पैदा हो रही मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। बारिश- कोहरे के कारण केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर चौथे दिन भी उड़ान नहीं भर सके। उधर प्रदेश में 146 सड़के मंगलवार को भी बंद रही। कर्णप्रयाग में तीन दिन से पेयजल सप्लाई ठप है। गोपेश्वर नगर में चौथे दिन वाटर सप्लाई बहाल हुई। भारी बारिश के कारण पूरी केदारघाटी प्रभावित हुई है।

केदारनाथ के लिए हिमालयन हेली सर्विस को बीस जुलाई तक हेली सेवा जारी रखने की अनुमति दी गई है। इधर, भीमबली में रामबाड़ा, लिंचौली और केदारनाथ तक पूरी घाटी में चार दिन से घना कोहरा छाया है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। केदारनाथ में मौजूद सेक्टर अधिकारी सुरेंद्र मोहन ने बताया कि खराब मौसम के कारण बीते चार दिन से केदारनाथ को हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया है।

सड़के बंद:

बारिश और भूस्खलन के चलते मंगलवार को प्रदेश की 146 सड़कों पर यातायात ठप रहा। लोनिवि की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को कुल 212 सड़के बंद हुई। इनमें से 66 शाम तक खोल दी गई, शेष 146 सड़कें खोलने को 235 जेसीबी लगाई गई है।

विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट:

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रभावित इलाकों में भूस्खलन- चट्टान गिरने का खतरा बताते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 13 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। 14 को बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है।

केदारनाथ में मौसम बदलते ही अब मिलेगी जानकारी

केदारनाथ धाम में पल- पल बदलते मौसम की जानकारी केदारनाथ धाम में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अब आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के विशेष प्रयासों से आईआईटी कानपुर के प्रो.इंद्रसेन से वार्ता करते हुए केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े- बाबा केदारनाथ जा रहे यात्रियों की हो रही है हार्ट अटैक से मौत

जिलाधिकारी से हुई वार्ता के अनुसार आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन द्वारा केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम लगाने का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए सिस्टम स्थापित करते हुए क्रियाशील किया जा चुका है जिससे शीघ्र ही मौसम संबंधी गतिविधियों की रीडिंग प्राप्त की जा सकेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में वेदर सिस्टम स्थापित करने से एक नए अध्याय के रूप में देखा जा सकता है, इसके स्थापित होने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा संचालन, हेलीकॉप्टर संचालन, आदि महत्वपूर्ण कार्यों में काफी सहायता प्राप्त होगी।

इसके साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम की जानकारी समय से प्राप्त होने से तीर्थयात्री अपनी यात्रा आसानी से कर सकेंगे। वहीं बारिश के मौसम के चलते केदारघाटी में तीर्थ यात्रियों की भीड़ में भी कमी देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here