5C466B9F 8A0B 46F3 8C3D 8CE933C704D6
5C466B9F 8A0B 46F3 8C3D 8CE933C704D6

एचएनबी(HNB) गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रों के दो गुटों में जमकर लात- घूंसे चले। सोशल मीडिया में वीडियों वायरल होने पर विवि की सुरक्षा अधिकारी में प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट मुख्य नियंता को भेज दी है।

यह भी पढ़े- UK Board Result 2022: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट खुलेगा आज शाम 4 बजे, ऐसे करे चेक

मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया में एचएनबी(HNB) गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियों वायरल हुआ। वीडियों में 10 से 15 छात्र गाली- गलौज करने के साथ ही एक- दूसरे पर लात- घूंसे बरसाते दिख रहे है। किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियों बनाकर वायरल कर दिया। घटना स्थल बिड़ला परिसर में डीन फ़ैकल्टी भवन और गेट के बीच का है। गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है, लेकिन किसी ने छात्रों को मारपीट करने से रोका नहीं। हालाँकि वीडियों वायरल होने के बाद कॉलेज के सुरक्षा अधिकारी हेमचंद्र जोशी ने इसकी जांच करवाई। उन्होंने बताया कि छात्रों के नाम पता चले है, लेकिन उनकी कक्षा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here