सीरियल पवित्र रिश्ता से घर- घर पहचानी जाने वाली अंकिता लोखंडे ने सिर्फ टीवी पर ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। अंकिता काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों अंकिता अपने नए नवेले हसबैंड विक्की जैन के साथ शादी शुदा ज़िन्दगी एन्जॉय कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ पार्टीज़ और डेट पर स्पॉट किया जाता है।
हाल ही में अंकिता और विक्की ने अपने नए ड्रीम हाउस में एंट्री की है। दोनों ने फैन्स को नए 8BHK फ्लैट की झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई। इसी बीच अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- सेलेब्स को ड्रगीज कहे जाने पर सुनील शेट्टी ने दिया जबाब, कहा नशेड़ियों से भरा नहीं है बॉलीवुड
वीडियो बीती रात का है जब वे अपने पति संग एक इवेंट में पहुंची थीं।इस दौरान उन्होंने डार्क ग्रीन कलर का शिमरी गाउन पहना था। वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता कार से उतर रही हैं। और उतरते समय वह अपने गाउन पर आगे से हाथ रख लेती हैं। अंकिता के ऐसा करने की वजह यह थी कि उनके गाउन का गला आगे से काफी बड़ा था। ऐसे में उन्होंने अपना क्लीवेज छिपाने व ऊप्स मूमेंट का शिकार होने से बचने के लिए ऐसा किया।
इन सीरियलस और फिल्मों में आ चुकी हैं नज़र:
अंकिता ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी, बाघी 3, खामोशी जैसी फिल्मों में अपना अभिनय का जादू दिखाया है व टीवी पर पवित्र रिश्ता, छोटी बहु,एक थी नायका, झलक दिखला जा में नज़र आईं थीं। अंकिता सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड भी थीं। इस वजह से उनका नाम बार बार सुशांत के साथ लिया जाता है। सुशांत और अंकिता ने Zee के चर्चित सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत सारा प्यार भी दिया। उसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही साथ में फिल्म भी करने वाले हैं मगर ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी और फैंस को निराशा होना पड़ा।