6B475A37 093D 49AC B644 5ABC25D6452E
6B475A37 093D 49AC B644 5ABC25D6452E

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है। पुलिस के पास पहुंची महिला ने बताया कि शराब के नशे में पति हैवानियत की सारी हदों को पार कर देता है। जब इस बात का में विरोध करती हूं तो मेरे साथ जमकर मारपीट करता है। पीड़ित महिला ने पति पर जान से मारने का भी प्रयास करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। और पुलिस ने इस मामले के कार्रवाई शुरु कर दी है।

बताते चलें की पुलिस के साथ डॉक्टरी परीक्षण कराने सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से आगरा की रहने वाली है। महिला का विवाह दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवक के साथ हुआ था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पति शराब के नशे में उसके साथ जमकर मारपीट करता है और इतना ही नहीं उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है। जब पिडिता ने इसका विरोध किया तो 1 सप्ताह पूर्व गला दबाकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया गया था।

यह भी पढ़े- बरेली: उसे शक था बेटी उसकी नहीं, इस वजह से पत्नी और मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, फिर कर लिया सुसाइड

जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने मायके वालों को दी तो वह ससुराल आ गए। यहां बातचीत के दौरान आरोपी ने विवाहित के भाई पर गोली चला दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद से पीड़िता दहशत में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here